scorecardresearch

तिब्बत में 5.8 तीव्रता का भूकंप, 2000 लोग सुरक्षित स्थान पर निकाले गए

स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए तंबू, रजाई, गर्म कपड़ों और दवाइयों का प्रबंध किया है.

स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए तंबू, रजाई, गर्म कपड़ों और दवाइयों का प्रबंध किया है.

author-image
IANS
New Update
earthquake in tibet, earthquake in tibet 2018, earthquake

स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए तंबू, रजाई, गर्म कपड़ों और दवाइयों का प्रबंध किया है.

earthquake in tibet, earthquake in tibet 2018, earthquake स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए तंबू, रजाई, गर्म कपड़ों और दवाइयों का प्रबंध किया है.

तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र के शिगाजे शहर में सोमवार तड़के आए 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 2,100 लोगों को यहां से निकाला गया. चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीईएनसी के हवाले से बताया कि भूकंप शैतोंगमोइन काउंटी में तड़के 3.32 बजे दर्ज हुआ था.

काउंटी के प्रचार विभाग के अनुसार, जांचकर्ताओं ने देखा कि कुछ कच्चे घरों में दरारें आईं हैं और काउंटी में जानवरों के आश्रय भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए तंबू, रजाई, गर्म कपड़ों और दवाइयों का प्रबंध किया है. इलाके में यातायात और दूरसंचार प्रभावित नहीं हुआ है.