New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/zYLB2436KTpTFWtz1xeq.jpg)
स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए तंबू, रजाई, गर्म कपड़ों और दवाइयों का प्रबंध किया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/GE6ua480wcQKBXHgywZj.jpg)
तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र के शिगाजे शहर में सोमवार तड़के आए 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 2,100 लोगों को यहां से निकाला गया. चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Advertisment
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीईएनसी के हवाले से बताया कि भूकंप शैतोंगमोइन काउंटी में तड़के 3.32 बजे दर्ज हुआ था.
काउंटी के प्रचार विभाग के अनुसार, जांचकर्ताओं ने देखा कि कुछ कच्चे घरों में दरारें आईं हैं और काउंटी में जानवरों के आश्रय भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए तंबू, रजाई, गर्म कपड़ों और दवाइयों का प्रबंध किया है. इलाके में यातायात और दूरसंचार प्रभावित नहीं हुआ है.