/financial-express-hindi/media/post_banners/h2XfCPOFElv0iPaKUbEE.jpg)
The tit-for-tat measures are the latest escalation in an increasingly protracted trade dispute between the world's two largest economies.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/KAWuK3KrciBuUiy8jzTv.jpg)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 200 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाएंगे. यह शुल्क इस महीने के अंत तक लगाया जाएगा, जबकि इस साल के अंत तक इसे बढ़ाकर 25 फीसदी किया जाएगा. ट्रम्प के इस कदम से चीन के साथ अमेरिका का ट्रेड वॉर और तेज होगा.
सीएनएन के मुताबिक, ट्रम्प प्रशासन ने कहा कि यह अतिरिक्त आयात शुल्क 24 सितंबर से प्रभावी होगा. इससे पहले इस साल की शुरुआत में अमेरिका, चीन के 50 अरब डॉलर के उत्पादों पर भी शुल्क लगा चुका है. इस तरह, कुल मिलाकर हर साल अमेरिका में बिकने वाले चीनी उत्पाद बुरी तरह से प्रभावित होंगे.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा, ''शुल्क लगाने से मोल-भाव करने के लिए अमेरिका की स्थिति काफी मजबूत हुई है. इससे बिलियन डॉलर्स और नौकरियां देश में आ रही हैं. लेकिन फिर लागत बढ़ाने पर अभी तक ध्यान नहीं गया है. अगर दूसरे देश हमारे साथ उचित डील नहीं करेंगे, तो हम उनपर शुल्क लगाएंगे.''
/financial-express-hindi/media/post_attachments/TF62Wi4O2nEsId0Qs4LU.jpg)
ट्रम्प ने कहा कि उनके प्रशासन ने चीन से अपनी गलत नीतियों को बदलने और अमेरिकी कंपनियों के साथ उचित और न्यायपूर्ण संबंधों को अहमियत देने के लिए कहा है.
अमेरिका का आरोप है कि चीन गलत ट्रेड पॉलिसी का इस्तेमाल कर रहा है. दूसरी ओर, चीन का कहना है कि अमेरिका उसे ट्रेड में डराने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, दोनों देशों के अधिकारिकत बातचीत के आधार पर संबंधों में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है.
जुलाई में ट्रम्प प्रशासन ने हजारों उत्पादों की एक लिस्ट प्रकाशित की थी, जिन पर शुल्क लगाना है. हालांकि बाद में स्मार्टवॉच, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपकरण, बच्चों के प्लेपेन सहित 300 से अधिक उत्पादों को लिस्ट से बाहर कर दिया था.