scorecardresearch

Travel Insurance: कोरोना महामारी के बाद ट्रैवल इंश्योरेंस लेने वाले 76% बढ़े, 'रिवेंज ट्रैवल' ने भी बढ़ाया क्रेज- सर्वे

ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के लिए डिजिटल माध्यमों पर निर्भरता बढ़ रही है. लगभग एक तिहाई ग्राहक बीमा खरीदने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों की वेबसाइट पर तलाश करते हैं.

ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के लिए डिजिटल माध्यमों पर निर्भरता बढ़ रही है. लगभग एक तिहाई ग्राहक बीमा खरीदने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों की वेबसाइट पर तलाश करते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Travel Insurance: कोरोना महामारी के बाद ट्रैवल इंश्योरेंस लेने वाले 76% बढ़े, 'रिवेंज ट्रैवल' ने भी बढ़ाया क्रेज- सर्वे

अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए भारत में ट्रैवल इंश्योरेंस में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. (File)

Travel Insurance: अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए भारत में महामारी से पहले 50 फीसदी की तुलना में ट्रैवल इंश्योरेंस में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ये बात आईसीआईसीआई लोम्बार्ड द्वारा किए गए एक शोध में कहा गया है. विदेश यात्रा की योजना बनाने वालों में से 94 फीसदी लोगों ने कहा कि वे अपनी यात्रा के लिए बीमा खरीदेंगे. सर्वे में यह भी पता चला कि ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के लिए डिजिटल माध्यमों पर निर्भरता बढ़ रही है. लगभग एक तिहाई ग्राहक बीमा खरीदने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों की वेबसाइट पर यात्रा बीमा की तलाश करते हैं. जबकि अन्य 30 फीसदी ऑनलाइन एग्रीगेटर्स और ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म से बीमा की खरीदारी करते हैं.

ट्रैवल इंश्योरेंस का महत्व समझने में मदद

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रति ग्राहकों की धारणाओं को समझने और यात्रियों के खरीदारी करने के व्यवहार को समझने के लिए सर्वेक्षण किया. इस सर्वेक्षण द्वारा छुट्टी मनाने के लिए यात्रा और व्यावसायिक यात्रा के बीच धारणा के अंतर को समझने में भी मदद मिली है. वहीं इस सर्वेक्षण द्वारा बीमा खरीदने की इच्छा और मौजूदा हालात में ट्रैवल इंश्योरेंस के महत्व और कोरोना वायरस महामारी को लेकर जागरूकता को समझने में भी मदद मिली है. अध्ययन इस बात पर भी प्रकाश डालता है कि महामारी के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रा के पीछे व्यवसाय/ कार्य और चिकित्सा जैसे कारण प्रमुख रहे हैं.

यात्रा बीमा अब जरूरत बन गया

Advertisment

सर्वेक्षण इस बात पर जोर डालता है कि महामारी के बाद ट्रैवल इंश्योरेंस जरूरत बन गया है. महामारी के बाद ट्रैवल इंश्योरेंस को लेकर जागरूकता और उसे अपनाने में बढ़ोतरी हुई है. ट्रैवल इंश्योरेंस की तलाश करते समय यात्रियों को मिलने वाला प्रमुख लाभ कोविड कवरेज है, न कि केवल चिकित्सा कवरेज. सर्वेक्षण से पता चलता है कि एक चौथाई से अधिक ग्राहकों ने कोविड चिकित्सा कवर के कारण ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी है. इसके अलावा, महामारी के बाद एशिया और ऑस्ट्रेलिया के समान ही संयुक्त राज्य अमेरिका/कनाडा (1.6 गुना) और यूरोप (1.4 गुना) की यात्राओं में बढ़ोतरी देखने को मिली.

ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने वालों की संख्या बढ़ी

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कार्यकारी निदेशक संजीव मंत्री ने कहा कि रिसर्च से संकेत मिलता है कि कोरोना वायरस महामारी ने ट्रैवल इंश्योरेंस के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाई है. महामारी से पहले, केवल 50 फीसदी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों ने ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदा था, लेकिन महामारी के बाद, यह संख्या बढ़कर 76 फीसदी हो गई है. ग्राहक तेजी से सतर्क हो रहे हैं और विदेश यात्राओं के लिए कोविड-19 (COVID-19) कवर सहित पर्याप्त चिकित्सा कवर चाहते हैं. ट्रैवल इंश्योरेंस पहले कभी भी इतना महत्वपूर्ण नहीं माना जाता था, लेकिन अब यह एक आवश्यकता है. अब 'रिवेंज ट्रैवल' के प्रचलन में आने के साथ, हम इस क्षेत्र में एक बड़ा अवसर देख रहे हैं.

Insurance Sector Travel Insurance