/financial-express-hindi/media/post_banners/v3uLDH430H9WkzP89tzR.jpg)
2017 की तुलना में इस होटल में 7000 नाइट बुकिंग अधिक हुई. 46 मंजिलों वाले इस होटल में 391 कमरे हैं. (Source: The Dominick)
2017 की तुलना में इस होटल में 7000 नाइट बुकिंग अधिक हुई. 46 मंजिलों वाले इस होटल में 391 कमरे हैं. (Source: The Dominick)'नाम में क्या रखा' यह पंक्तियां शेक्सपीयर ने कही थी लेकिन अगर वह आज के दौर में होते तो जरूर कहते कि नाम में बहुत कुछ रखा है. एक होटल ने अपना नाम बदला और उसका फायदा जबरदस्त तरीके से उछल गया. 20 दिसंबर की आधी रात को ट्रंप सोहो न्यूयॉर्क इतिहास का हिस्सा हो गया और डोमिनिक अस्तित्व में आया. इस होटल में अंदरूनी तौर पर अभी भी पहले की ही तरह लोगों को सुविधाएं मिलती हैं. यहां काम करने वाले भी पहले वाले ही हैं. सिर्फ नाम ही बदला है. नाम बदलने के कारण इस होटल का रेवेन्यू 20 फीसदी से अधिक उछल गया.
महज एक साल में ही डोमेनिको में एक रात रुकने के लिए कीमत 20 फीसदी तक बढ़ गई जबकि प्रतिस्पर्धियों के होटल में सिर्फ 2 फीसदी तक ही किराया बढ़ा. इसके अलावा 2017 की तुलना में इस होटल में 7000 नाइट बुकिंग अधिक हुई. 46 मंजिलों वाले इस होटल में 391 कमरे हैं.
46 मंजिलों वाले इस होटल में 391 कमरे हैं. (Source: The Dominick)राजनीतिक जुड़ाव न दिखे, इसलिए भी ट्रंप सोहो में जाने से बचे लोग
अमेरिकी ब्रांडिंग कंसल्टिंग फर्म आईप्सोसस्ट्रेटजीथ्री की डायरेक्टर गेसिना विटर्न का कहना है कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता है लेकिन ट्रंप सोहो का मामला अलग है. उन्होंने प्रतिस्पर्धी होटल का उदाहरण दिया. डोमिनिक (पूर्व नाम ट्रंप सोहो) की प्रतिस्पर्धी होटल मोंड्रिआन सोहो बैंकरप्ट होने के बाद इसकी बिक्री हुई और इसे नोमो सोहो के नाम से फिर शुरू किया गया लेकिन स्थिति में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ. विटर्न के मुताबिक डोमिनिक का मामला थोड़ा अलग है. विटर्न ने कहा कि अगर आप बिजनस के लिए शहर में किसी क्लाइंट से मिलना चाहते हैं और आप राजनीति से दूर रहना चाहते हैं तो ऐसी परिस्थिति में आप ट्रंप ट्रंप सोहो में रुकना नहीं पसंद कर सकते.
मैनहट्टन का सबसे बेहतर होटल, फिर भी नाम के कारण पिछड़ा
एक ट्रवेल कंपनी एंबार्क के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर जैक एजॉन के मुताबिक यह मैनहट्टन का सबसे बेहतर होटल हैं. अगर आप मैनहट्टन में ऐसी कोई जगह खोज रहे हैं जहां पूरे हफ्ते आरामदायक तरीके से एंजॉय किया जा सके तो यह सबसे बेहतर है. इसके बावजूद एजॉन के मुताबिक 8 में 7 लोगों ने ट्रंप होटल में रुकने से सीधे इनकार कर दिया. कुछ लोगों ने ट्रंप सोहो में बुकिंग कराने से इनकार कर दिया था लेकिन अब डोमिनिक में बुकिंग कराने के लिए वापस कह रहे हैं.
कुछ लोगों ने ट्रंप सोहो में बुकिंग कराने से इनकार कर दिया था लेकिन अब डोमिनिक में बुकिंग कराने के लिए वापस कह रहे हैं./financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us