/financial-express-hindi/media/post_banners/QYRMFgfAFGrTmaH05JCp.jpg)
मस्क ने ट्वीट किया है कि वह ट्रंप से नफरत नहीं करते हैं लेकिन अब समय आ गया है कि ट्रंप को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.
Trump vs Musk: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच ट्विटर वॉर चल रहा है. ट्रंप ने मस्क पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर उन्हें बेकार आर्टिस्ट कहा था जिस पर मस्क ने जोरदार प्रतिक्रिया दी. मस्क ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. म ने इसे एक मुहावरे के रूप में ट्वीट किया है- हैंग अप हिज हैट एंड सेल इनटू द सनसेट. मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अधिकतम उम्र 69 वर्ष किए जाने की वकालत की है और ट्रंप की उम्र 76 वर्ष है. ट्रंप ने मस्क पर अलास्का के एंकरेज में 'सेव अमेरिका रैली' में निशाना साधा था.
I don’t hate the man, but it’s time for Trump to hang up his hat & sail into the sunset.
— Elon Musk (@elonmusk) July 12, 2022
Dems should also call off the attack – don’t make it so that Trump’s only way to survive is to regain the Presidency.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
ट्रंप और मस्क के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब ट्रंप ने दावा किया कि मस्क ने उनके पक्ष में मतदान किया. हालांकि मस्क ने इससे इनकार किया है और कहा कि यह सच नहीं है. इसके बाद ट्रंप ने मस्क को खराब आर्टिस्ट लिखते हुआ कि मस्क ने एक बार उनसे कहा था कि मस्क ने उनके पक्ष में मतदान किया लेकिन फिर इसके बाद कहा कि उन्होंने कभी भी रिपब्लिकन को वोट नहीं किया. इसे लेकर ट्रंप ने मस्क ने खराब शख्स कहा.
Taxation on FD: एफडी से मिले ब्याज पर किस हिसाब से लगता है टैक्स? इन तीन तरीकों से कम हो सकता है बोझ
इसके बाद मस्क ने ट्वीट किया है कि वह ट्रंप से नफरत नहीं करते हैं लेकिन अब समय आ गया है कि ट्रंप को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. मस्क ने ये भी ट्वीट किया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी को ट्रंप पर हमले रोकने को कहा है. मस्क ने यह इसलिए कहा कि ताकि ट्रंप फिर से राष्ट्रपति न बन सकें. मस्क ने एक ट्वीट के रिप्लाई में यह भी कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की अधिकतम उम्र 69 वर्ष तय होनी चाहिए.
Yeah, but too much drama. Do we really want a bull in a china shop situation every single day!?
— Elon Musk (@elonmusk) July 12, 2022
Also, I think the legal maximum age for start of Presidential term should be 69.
ट्विटर सौदे पर मस्क की टिप्पणी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर और मस्क के बीच जारी कानूनी लड़ाई पर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा कि एलन ट्विटर नहीं खरीदने जा रहा है, उसने खुद को मुश्किल में डाल दिया है. ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब मस्क ट्विटर को खरीदने से पीछे हट रहे हैं. 4400 करोड़ डॉलर (3.50 लाख करोड़ रुपये) के इस सौदे से पीछे हटने के चलते ट्विटर और मस्क के बीच कानूनी जंग भी शुरू हो गई है. मस्क के मुताबिक वह इस सौदे से फर्जी खातों की सही जानकारी नहीं मिलने के चलते पीछे हट रहे हैं. मस्क के सौदे से हटने के बाद ट्विटर के शेयरों में तेज गिरावट दिख रही है. मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर का ऑफर दिया था लेकिन अब कमजोर होकर इसके भाव 33.31 डॉलर के भाव तक फिसल चुके हैं.