scorecardresearch

Twitter-Elon Musk Deal : एलन मस्क का ऑफर मंजूर करने को ट्विटर तैयार, 43 अरब डॉलर में डील के आसार : रिपोर्ट

Elon Musk ने ट्विटर को पूरी तरह से खरीदने के लिए 43 अरब डॉलर की कैश डील का ऑफर दिया है. मस्क ने कहा है कि यह उनका 'बेस्ट और फाइनल ऑफर' है.

Elon Musk ने ट्विटर को पूरी तरह से खरीदने के लिए 43 अरब डॉलर की कैश डील का ऑफर दिया है. मस्क ने कहा है कि यह उनका 'बेस्ट और फाइनल ऑफर' है.

author-image
Reuters
New Update
Twitter-Elon Musk Deal : एलन मस्क का ऑफर मंजूर करने को ट्विटर तैयार, 43 अरब डॉलर में डील के आसार : रिपोर्ट

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर अपनी निजी हैसियत में दिया है. उनकी कंपनी टेस्ला इस डील में शामिल नहीं है. (File: AP)

Twitter-Elon Musk Deal Likely : दुनिया के सबसे रईस कारोबारी और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) जल्द ही सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के भी मालिक बन सकते हैं. ऐसी उम्मीद अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जाहिर की है. रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने 43 अरब डॉलर का जो ऑफर दिया था, उसे ट्विटर के बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल जाने की पूरी उम्मीद है.

रॉयटर्स का कहना है कि ट्विटर के बोर्ड की बैठक में मस्क के ऑफर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. अब तक संकेत यही मिल रहे हैं कि बोर्ड इस ऑफर को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इन खबरों के बीच न्यू यॉर्क में ट्विटर के शेयर में प्री-मार्केट ट्रेडिंग के दौरान 4.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली और उसका भाव 51.15 डॉलर प्रति शेयर पर जा पहुंचा है.

ट्विटर का बोर्ड कर सकता है ऑफर मंजूर करने का एलान : सूत्र

Advertisment

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 43 अरब डॉलर की कैश डील का ऑफर दिया है. मस्क ने कहा है कि यह उनका 'बेस्ट और फाइनल ऑफर' है. रॉयटर्स के मुताबिक पूरे सौदे को करीब से जानने वाले सूत्रों के मुताबिक ट्विटर का बोर्ड जल्द ही यह एलान कर सकता है कि 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर किया गया मस्क का यह ऑफर उसे मंजूर है.

सूत्रों के मुताबिक इस बात के पूरे आसार हैं कि ट्विटर का बोर्ड अपने शेयरधारकों से इस ऑफर को स्वीकार करने की सिफारिश करने जा रहा है. हालांकि इसके साथ ही सूत्रों ने यह भी कहा कि इस डील के आखिरी वक्त में नाकाम हो जाने की आशंका से भी पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता.

मस्क ने निजी हैसियत में दिया ट्विटर को ऑफर

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर अपनी निजी हैसियत में दिया है. उनकी कंपनी टेस्ला इस डील में शामिल नहीं है. सूत्रों का कहना है कि ट्विटर ने अगर एक बार मस्क के ऑफर को मंजूर करने का करार कर लिया तो उसके पास इस बारे में किसी और से डील करने का अधिकार नहीं रह जाएगा. लेकिन इसके बावजूद ट्विटर का बोर्ड चाहे तो मस्क को 'ब्रेक-अप फी' देकर किसी और खरीदार के ऑफर को स्वीकार कर सकता है. रॉयटर्स के मुताबिक उसे सूत्रों ने सारी जानकारी उनके नाम का खुलासा न करने की शर्त पर दी है, क्योंकि यह सारा मामला फिलहाल गोपनीय है. एजेंसी के मुताबिक ट्विटर और मस्क दोनों ने ही इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देने के अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया है.

Elon Musk Twitter Tesla