/financial-express-hindi/media/post_banners/jAARxH4D1eTE36Kwmx27.webp)
अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) पर ट्विटर इंक (Twitter Inc) के शेयरों की खरीद-बिक्री शुक्रवार को बंद रहेगी.
अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) पर ट्विटर इंक (Twitter Inc) के शेयरों की खरीद-बिक्री शुक्रवार को बंद रहेगी. सोशल मीडिया कंपनी Twitter के साथ 44 अरब डॉलर के सौदे को पूरा करने के लिए मस्क के पास भारतीय समयानुसार 28 अक्टूबर तक का समय है. मस्क को इस डेडलाइन तक ट्विटर अधिग्रहण डील पूरा करना होगा. वरना उन्हें अदालत में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान, खरीदने की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ट्विटर के शेयरों की ट्रेडिंग बंद रहेगी.
हाथ में सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वॉर्टर पहुंचे एलन मस्क
बता दें कि Twitter के साथ डील पर फैसले के एक दिन पहले मस्क कंपनी के हेडक्वार्टर पहुंचे. इस दौरान मस्क के हाथ में एक सिंक या वॉशबेसिन भी दिख रहा था. इसके अलावा, उन्होंने अपने प्रोफाइल का बायो बदलकर ‘चीफ ट्वीट’ लिखा है. इससे साफ है कि अब वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने का मन बना चुके हैं.
Fusion Microfinance IPO: 2 नवंबर को खुलेगा इश्यू, क्या करती है कंपनी? चेक करें पूरी डिटेल
गुरुवार को ट्विटर के शेयरों में तेजी
गुरुवार के शुरुआती कारोबार में ट्विटर के शेयर लगभग 1% बढ़कर 53.94 डॉलर पर थे. बता दें कि जुलाई में चार महीने के निचले स्तर से स्टॉक लगभग 65% बढ़ गया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मस्क के साथ ट्विटर की डील में शामिल सिकोया कैपिटल, बाइनेंस, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी व अन्य इक्विटी इन्वेस्टर्स को भी सभी जरूरी दस्तावेज मस्क के वकील की ओर से उपलब्ध करा दिए गए हैं. बीते छह महीने में इस डील में कई मोड़ आए. पहले तो ट्विटर ने ऑफर को ठुकरा दिया. फिर इसे स्वीकार किया तो मस्क ने स्पैम अकाउंट का आरोप लगाकार डील रद्द की. जिसके बाद ट्विटर ने कोर्ट का रुख किया.
(इनपुट-रॉयटर्स)