/financial-express-hindi/media/post_banners/CRrEUOEBTbCyObTE7Ofd.jpg)
ट्विटर का सालाना बोनस रेवेन्यू और मुनाफे के लक्ष्य के प्रदर्शन के आधार पर तय होता है. वर्ष 2020 के बाद से पहली बार इसका तिमाही रेवेन्यू गिरा है. (Image- Reuters)
दिग्गज सोशल साइट ट्विटर (Twitter) के कर्मियों को मिलने वाला सालाना बोनस आधा हो सकता है. कंपनी ने शुक्रवार को अपने कर्मियों को इसकी सूचना दी. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक कंपनी आर्थिक रूप से अनिश्चितता का सामना कर रही है जिसके चलते कर्मियों को मिलने वाला सालाना बोनस आधा हो सकता है. रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई और दुनिया के सबसे अमीर शख्स व इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर खरीदने के सौदे से पीछे हटने के चलते इसे आर्थिक अनिश्चितता से जूझना पड़ रहा है.
Stock Tips: 37% रिटर्न का शानदार मौका, दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनी में लगाएं पैसे
दो कारणों से विज्ञापनों पर निगेटिव असर
रूस-यूक्रेन के बीच की लड़ाई व मस्क द्वारा अधिग्रहण सौदे से पीछे हटने के चलते कंपनी के कारोबार को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. इसके चलते ट्विटर को विज्ञापन देने वालों को इन दोनों वजहों के चलते डर बना हुआ है. बता दें कि ट्विटर को सबसे अधिक रेवेन्यू विज्ञापनों से हासिल होता है. मस्क ने इस साल अप्रैल में ट्विटर को खरीदने का सौदा किया था लेकिन इसके बाद वह फेक अकाउंट्स के चलते इस सौदे से पीछे हटने लगे. इस पर कंपनी ने उन पर केस कर दिया है. अब अक्टूबर में Delaware Chancery Court में इस मुद्दे पर सुनवाई होगी.
SGB August 2022: गोल्ड बॉन्ड में निवेश का सुनहरा मौका खुलेगा अगले हफ्ते, चेक करें इश्यू प्राइस
वित्तीय लक्ष्य से चूकने के चलते आधा हुआ बोनस
ट्विटर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नेड सेगल ने शुक्रवार अपने कर्मियों को मेल भेजा जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कंपनी अपने वित्तीय लक्ष्य को हासिल करती तो जितना बोनस पूल बनता, उसके मुकाबले अब यह आधा ही हो सकता है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह मेल प्राप्त करने वाले दो कर्मियों के हवाले से दी है. हालांकि बोनस का यह पूल ट्विटर की कमाई के हिसाब से साल भर ऊपर-नीचे हो सकती है. कंपनी का सालाना बोनस रेवेन्यू और मुनाफे के लक्ष्य के प्रदर्शन के आधार पर तय होता है. बता दें कि वर्ष 2020 के बाद से पहली बार इसका तिमाही रेवेन्यू गिरा है. हाल ही में ट्विटर ने लागत घटाने के लिए हायरिंग धीमा कर दिया और रीयल एस्टेट फुटप्रिंट कम किया है.