/financial-express-hindi/media/post_banners/9LKWr4CkvRKzJU1bA56P.jpg)
अलीबाबा के बाद उबर का आईपीओ सबसे बड़ा होगा.
अलीबाबा के बाद उबर का आईपीओ सबसे बड़ा होगा.ऐप बेस्ड कैबसर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी Uber आगामी 10 मई को 9 अरब डॉलर (करीब 63000 करोड़ रुपये) का IPO लाने जा रही है. इस आईपीओ के आने से पहले ही कंपनी और कैबचालकों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. कम आय और अनिश्चित वर्किंग कंडीशंस को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन में कई बड़े शहरों के कैबचालकों ने 8 मई को हड़ताल करने का आह्वान किया है. इन कैबचालकों का कहना है कि वे आज सुबह अपना ऐप बंद कर देंगे और कोई बुकिंग नहीं स्वीकार करेंगे. कैबचालकों का कहना है कि वे लोगों से इस ऐप का बहिष्कार करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश करेंगे. सैनफ्रांसिस्को में स्थित कंपनी के मुख्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
दिन भर नहीं होगी Uber पर बुकिंग
कुछ शहरों में यह स्ट्राइक 9 घंटे तक जारी रह सकती है और कुछ शहरों में यह सुबह के ऑफिस टाइम वाले भीड़-भीड़ समय में जारी रहेगा. हालांकि, अमेरिका के बोस्टन और लॉस एंजेलिस में कैबचालक दिन भर अपने ऐप बंद रख सकते हैं. उधर, एक दिन पहले उबर ने एक बयान जारी कर कहा कि कैबचालक उनकी कंपनी की सेवाओं के दिल के समान हैं और कंपनी उनके बिना सफल नहीं हो सकती है. कंपनी ने कहा कि वह कैबचालकों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है. इसमें उनकी बेहतर आय सुनिश्चित करने के अलावा उनके लिए बेहतर बीमा कवर देना भी शामिल है.
Alibaba के बाद Uber ला रही सबसे बड़ा IPO
उबर 10 मई को आईपीओ ला रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह इसके जरिए 63 हजार करोड़ रुपये (900 करोड़ डॉलर) जुटाएगी. यह पिछले पांच साल में सबसे बड़ा आईपीओ साबित होगा. इसके पहले 2014 में चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने 1.74 लाख करोड़ रुपये (2500 करोड़ डॉलर) जुटाए थे. उबर का आईपीओ अमेरिका में अब तक के टॉप 10 बड़े आईपीओ में शुमार हो सकता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us