/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/LupB9EwR2coMnyvv3x8s.jpg)
At that time, Zomato had said it has plans to invest a total of $400 million into Blinkit, part of which would be structured as convertible notes.
Uber exits Zomato: टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी उबर (Uber) ने आनलाइन फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर बेच दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसई एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार उबर ने जोमैटो में अपनी 7.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. उबर ने जोमैटो में यह हिस्सेदारी 50.44 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 390 मिलियन डॉलर में बेची है. बता दें कि ऐसी उबर द्वारा हिस्सेदारी बेचनी की खबरें पहले से ही आ रही थीं. बुधवार को जोमैटो में एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली थी. उबर ने 2020 में अपनी फूड डिलीवरी यूनिट उबर ईट्स जोमैटो को बेच दी थी. इस खबर के बाद आज जोमैटो के शेयरों में तेजी है.
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार उबर ने जोमैटो में अपनी 7.8 फीसदी हिस्सेदारी या 61,21,99,100 शेयर बेच दिए. इन शेयरों की बिक्री 50.44 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर की गई. यह कंपनी के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 34 फीसदी का डिस्काउंट है. हालांकि उबर को इस डील में 3088 करोड़ रुपये मिले. उबर ने जनवरी 2020 में जोमैटो का शेयर जिस कीमत पर खरीदा था, उसके मुकाबले यह करीब डबल है.
किसने खरीदे शेयर
जानकारी के अनुसार खरीदारों में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट और वेंचर कैपिटल फर्म Keysquare Capital, जेम्स स्ट्रीट, टेम्पलटन ग्लोबल, FMR और मिरे एसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार ब्रिटिश एसेट मैनेजमेंट फर्म श्रोडर्स और यूएस एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक ने भी ब्लॉक डील में हिस्सा लिया. डोमेस्टिक फंड्स में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, एवेंडस कैपिटल, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, न्यू होराइजन और टेम्पलटन की लोकल आर्म शामिल हैं.
जोमैटो के शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में जोमैटो के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आज कारोबार में शेयर 3.5 फीसदी मजबूत होकर 57.45 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 55.45 रुपये पर बंद हुआ था. इसके पहले 3 अगस्त को इंट्राडे ट्रेड में जोमैटो के शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखी गई थी, जबकि 2 अगस्त को 20 फीसदी तक की तेजी आई थी.