scorecardresearch

UBS-Credit Suisse Rescue Deal: यूबीएस ने पूरा किया क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण, 132 लाख करोड़ रुपये होगी नए मेगा-बैंक की बैलेंस शीट

UBS-Credit Suisse Mega Deal: इस मेगा-टेकओवर से बने विशाल ग्लोबल बैंक के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट का आकार 5 ट्रिलियन डॉलर यानी 412 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक होगा.

UBS-Credit Suisse Mega Deal: इस मेगा-टेकओवर से बने विशाल ग्लोबल बैंक के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट का आकार 5 ट्रिलियन डॉलर यानी 412 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UBS completes Credit Suisse takeover, UBS-Credit Suisse Mega Deal, UBS-Credit Suisse Rescue Deal

UBS completes Credit Suisse takeover: स्विट्जरलैंड के ज्युरिख में यूबीएस और क्रेडिट सुइस के मुख्यालय. (FILE PHOTO: REUTERS)

UBS completes Credit Suisse takeover to become wealth management behemoth : दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में शामिल यूबीएस (UBS) ने संकटग्रस्त क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) का अधिग्रहण (takeover) पूरा कर लेने का एलान किया है. दोनों ही विशाल ग्लोबल बैंक मूल रूप से स्विट्ज़रलैंड के हैं. ग्लोबल बैंकिंग इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे बड़ी डील्स में शामिल इस टेक-ओवर से इंटरनेशनल फाइनेंशियल मार्केट में यूबीएस का दबदबा और भी बढ़ जाएगा. इस अधिग्रहण के बाद यूबीएस का बिजनेस कितना बड़ा हो जाएगा इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उसकी बैलेंस शीट का आकार 1.6 ट्रिलियन डॉलर ($1.6 trillion) यानी करीब 132 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा. जबकि अधिग्रहण के बाद बैंक के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 5 ट्रिलियन डॉलर ($5 trillion) यानी 412 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक हो जाएंगे.

दुनिया भर में 1 लाख 20 हजार कर्मचारी

दोनों बैंकों को मिलाकर देखें तो पूरी दुनिया में उनके लिए करीब 1 लाख 20 हजार कर्मचारी काम करते हैं. हालांकि यूबीएस ने कहा है कि वे लागत कम करने और बेहतर सिनर्जी का फायदा उठाने के लिए कर्मचारियों की संख्या में कटौती करेगा. यूबीएस ने इसी साल 19 मार्च को संकटग्रस्त क्रेडिट सुइस के अधिग्रहण का फैसला किया था. यह डील 3 अरब स्विस फ्रैंक यानी 3.32 अरब डॉलर ($3.32 billion) के वैल्युएशन के आधार पर की गई है. इसके अलावा इस सौदे में यूबीएस को करीब 5 अरब फ्रैंक का संभावित घाटा भी उठाना पड़ रहा है. स्विट्जरलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक को संकट से उबारने और ग्राहकों के भरोसे को बहाल करने के लिए की गई इस डील के पीछे स्विस अथॉरिटीज़ का समर्थन भी मौजूद रहा है.

Advertisment

Also read : NFO: 360 ONE एसेट ने लॉन्‍च किया फ्लेक्सीकैप फंड, क्‍या है इसकी खासियत और किसे करना चाहिए निवेश

UBS के सीईओ और चेयरमैन ने किया एलान

साल 2008 के ग्लोबल वित्तीय संकट के बाद दुनिया की सबसे बड़ी बैंकिंग डील का एलान सोमवार को यूबीएस के चीफ एग्जिक्यूटिव सेर्जियो एरमॉटी (Sergio Ermotti) और चेयरमैन कोम केलेहर (Colm Kelleher) ने साझा रूप से किया. उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहण से बैंक के ग्राहकों, कर्मचारियों, शेयरधारकों के साथ ही साथ पूरे स्विट्ज़रलैंड की इकॉनमी के लिए कई नए अवसर खुलेंगे. हालांकि इसके साथ ही कई नई चुनौतियां भी खड़ी होंगी.

Also read : Stock Tips: 30 दिनों में 22% तक रिटर्न पाने का मौका, Zomato और धामपुर शुगर समेत इन 4 शेयरों पर लगाएं दांव

इस मौके पर यूबीएस की तरफ से एक ओपन लेटर भी जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि यह बैंक के लिए एक नए चैप्टर की शुरुआत है, जिससे स्विट्जरलैंड ग्लोबल फाइनेंशियल इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली फाइनेंशियल सेंटर के तौर पर उभरकर सामने आएगा. ओपन लेटर में यह भरोसा भी जाहिर किया गया है कि यूबीएस इस विशाल टेकओवर की प्रक्रिया और उससे जुड़ी चुनौतियों को पूरी सफलता के साथ पूरा करेगा. इस अधिग्रहण के साथ ही एक विशाल बैंक के तौर पर क्रेडिट सुइस के 167 साल पुराने इतिहास का भी अंत हो गया है.

Banking Sector Ubs Credit Suisse