scorecardresearch

ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी की छुट्टी, जेरेमी हंट बनाए गए नए चांसलर

क्वासी क्वारटेंग ने अपने 38 दिनों के कार्यकाल के दौरान आर्थिक संकट से निपटने के लिए एक मिनी बजट पेश किया था, जिसके बाद से ट्रस सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा था.

क्वासी क्वारटेंग ने अपने 38 दिनों के कार्यकाल के दौरान आर्थिक संकट से निपटने के लिए एक मिनी बजट पेश किया था, जिसके बाद से ट्रस सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
UK finance minister, Kwasi Kwarteng, sacked, Jeremy Hunt, new chancellor

क्वासी क्वारटेंग की जगह पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट को नया वित्त मंत्री बनाया गया है.

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने बेहद करीबी समझे जाने वाले वित्त मंत्री क्वासी क्वारटेंग को चांसलर ऑफ एक्सचेकर यानी वित्त मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया है. उनकी जगह पर जेरेमी हंट को देश का नया वित्त मंत्री बनाया गया है. ब्रिटेन में वित्त मंत्री के पद को चांसलर ऑफ एक्सचेकर कहते हैं, जिसका मतलब होता है, सरकारी खजाने का प्रमुख. पिछले कुछ समय से क्वारटेंग के उनके पद से हटाये जाने की मांग की जा रही थी.

नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट कुछ दिनों पहले हुए चुनाव में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की होड़ में शामिल थे. लेकिन रेस में पिछड़ने के बाद उन्होंने अपना नाम वापस लेते हुए दूसरे नंबर पर चल रहे भारतीय मूल के उम्मीदवार ऋषि सुनक का समर्थन करने का एलान कर दिया था. माना जा रहा है कि लिज ने जेरेमी हंट को वित्त मंत्री बनाकर कंजर्वेटिव पार्टी के भीतर हो रहे अपने विरोध को शांत करने की कोशिश की है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में ऋषि सुनक का खेमा उन्हें खुलकर निशाना बनाता रहा है.

Advertisment

अप्रैल-सितंबर के दौरान देश का व्यापार घाटा 95% बढ़ा, निर्यात में 17% का इजाफा, सरकारी आंकड़ों में इकॉनमी की मिलीजुली तस्वीर

जेरेमी हंट बने नये वित्त मंत्री

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक जेरेमी हंट को नया वित्त मंत्री और एडवर्ड अर्गर को ट्रेजरी का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. बतौर वित्त मंत्री क्वासी क्वारटेंग का कार्यकाल सिर्फ 38 दिनों का रहा है. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने आर्थिक संकट से निपटने के लिए एक मिनी बजट पेश किया था. इस मिनी बजट में ट्रस सरकार ने टैक्स में कटौती का प्रस्ताव रखा था, जिसमें देश के मिडिल क्लास को टैक्स में 19 फीसदी, जबकि अमीरों को 45% की छूट दिये जाने की बात कही गई थी, जिसके बाद से ट्रस सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा था.

क्वारटेंग ने ब्रिटेन में बड़े बदलाव की वकालत की

क्वासी क्वारटेंग ने ट्वीट कर अपनी बर्खास्तगी की पुष्टि की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मुझे चांसलर के पद से हटने के लिए कहा गया था. उन्होंने इस्तीफे में लिखा, ‘जैसा कि मैंने पिछले कुछ सप्ताह में कई बार कहा है कि यथास्थिति बनाये रखना कोई विकल्प नहीं है. बहुत लंबे समय से यह देश कम वृद्धि दर और उच्च कराधान झेल रहा है. अगर इस देश को आर्थिक संकट से उबारना है तो इसमें बड़े बदलाव करने होंगे.’

रबी का सीजन शुरू, अब तक 7.34 लाख हेक्टेयर में फसलों की बुवाई, राजस्थान में बढ़ा सरसों का रकबा

इस बीच देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए ट्रस सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स में बड़ी कटौती की अपनी योजना को स्थगित करने के संकेत दिये हैं. ब्रिटेन इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ब्रिटिश पाउंड अमेरिकी डॉलर के मुकाबले में 50 साल के सबसे निचले स्तर पहुंच पर है. वहीं महंगाई से परेशान लोग सोशल मीडिया पर पूर्व वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री की रेस में शामिल रहे ऋषि सुनक की वापसी की मांग कर रहे हैं.

Finance Ministry Finance Minister England Uk