scorecardresearch

Rishi Sunak sacks Suella: ब्रिटेन की सुनक सरकार में कई बड़े बदलाव, सुएला बर्खास्त, क्लेवरली संभालेंगे गृह मंत्रालय, पूर्व पीएम कैमरन होंगे नए विदेश मंत्री

James Cleverly to replace Suella as new Home Secretary: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री के पद से हटाने का फैसला उनके एक विवादित लेख की वजह से किया है, जिसमें सुएला ने लंदन पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थकों के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया था.

James Cleverly to replace Suella as new Home Secretary: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री के पद से हटाने का फैसला उनके एक विवादित लेख की वजह से किया है, जिसमें सुएला ने लंदन पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थकों के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
UK PM Rishi Sunak, Suella Braverman, James Cleverly, David Cameron, new British Foreign Secretary, new British Home Secretary, Former PM David Cameron, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, सुएला ब्रेवरमैन, जेम्स क्लेवरली, डेविड कैमरन, ब्रिटेन के विदेश मंत्री, ब्रिटेन के नए गृह सचिव, पूर्व ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन

Big changes in Rishi Sunak Cabinet: सुएला ब्रेवरमैन को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह मंत्री पद से हटा दिया, जिसके बाद जेम्स क्लेवरली को नया गृह मंत्री और पूर्व पीएम डेविड कैमरन को नया विदेश मंत्री बनाया गया है. (Photo : Facebook)

UK PM Rishi Sunak sacks Suella Braverman, James Cleverly named new Home Secretary, David Cameron will be new Foreign Secretary: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को देश के गृह मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया है. सुएला ब्रेवरमैन को हटाने का फैसला उनके बुधवार को प्रकाशित एक विवादित लेख की वजह से किया गया है. इस लेख में सुएला ने लंदन पुलिस पर फिलिस्तीन के समर्थक में आंदोलन करने वालों के प्रति जरूरत से ज्यादा नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया था. सुएला ब्रेवरमैन के इस लेख की वजह से कई दिनों से विवाद चल रहा था. शुरुआत में सुनक ने सुएला का समर्थन किया था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को जारी बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री सुनक सुएला ब्रेवरमैन की टिप्पणियों से सहमत नहीं हैं, फिर भी उन्हें अपने मंत्री पर पूरा भरोसा है. लेकिन सोमवार को सुनक ने अपने रुख में बदलाव करते हुए सुएला को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

बर्खास्तगी पर सुएला ब्रेवरमैन की प्रतिक्रिया

सुएला ब्रेवरमैन ने अपनी बर्खास्तगी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "देश के गृह मंत्री के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है. पीए मीडिया ने उनके हवाले से कहा, "मेरे पास आने वाले समय में कहने के लिए और बहुत कुछ होगा." बीबीसी पर प्रकाशित एक लेख में दावा किया गया है कि ब्रेवरमैन को सरकार में एक जूनियर पद की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया है. ब्रेवरमैन इससे पहले 2022 में लिज़ ट्रस सरकार में भी गृह मंत्री बनाई गई थीं, लेकिन उस वक्त उन पर अपने निजी ईमेल से सरकारी दस्तावेज भेजने का आरोप लगा था, जो मंत्रियों की आचार संहिता के खिलाफ है. इस विवाद की वजह से उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था. लेकिन करीब 6 हफ्ते बाद जब ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली, तो सुएला को फिर से गृह मंत्री बना दिया गया.

एक फैसले की वजह से कई अहम बदलाव

Advertisment

सुएला को गृह मंत्री के पद से हटाने के पीएम सुनक के एक फैसले की वजह से ब्रिटेन की सरकार में कई अहम बदलाव करने पड़ रहे हैं. सुएला ब्रेवरमैन की जगह पर सुनक ने जेम्स क्लेवरली को ब्रिटेन का नया गृह मंत्री नियुक्त किया है. क्लेवरली अब तक ब्रिटेन के विदेश मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे. लिहाजा क्लेवरली को नई जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद अब विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (David Cameron) को सौंपी जा रही है. यानी एक ही झटके में ब्रिटिश सरकार के दो बड़े मंत्रालयों में अब नए मंत्री देखने को मिलेंगे. लंबे अरसे बाद कैमरन की सरकार में इस ढंग से वापसी को बेहद चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है. 2010 से 2016 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे कैमरन फिलहाल संसद के सदस्य भी नहीं हैं.

Also read :श्रीलंकाई पोर्ट में अमेरिकी फंडिंग से बढ़ा अडानी ग्रुप का जोश, अब बांग्लादेश समेत कई और देशों में विस्तार का इरादा

किंग चार्ल्स ने कैमरन को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में मनोनीत करने की इजाजत दी

57 साल के डेविड कैमरन ने ब्रेक्सिट जनमत संग्रह के नतीजे आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उस जनमत संग्रह में ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ छोड़ने पक्ष में मतदान किया था. यह पद छोड़ने के बाद पिछले सात साल में उन्होंने अपने संस्मरण लिखे और ग्रीनसिल कैपिटल (Greensill Capital) नाम की फाइनेंशियल फर्म के लिए काम करते रहे. यह फर्म अब डूब चुकी है. पीएम सुनक के ऑफिस ने सोमवार को बताया कि किंग चार्ल्स ने कैमरन को ब्रिटिश सरकार में शामिल करने के लिए उन्हें संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स में मनोनीत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ऐसा करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि कैमरन अभी ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्य नहीं हैं.

david-cameron Rishi Sunak