FE Hindi Desk
एडिट
New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/LmkesByrJsoOeOwEm0QW.jpg)
ऋषि सुनक और सुएला ब्रेवरमैन में से किसी को भी अगर ब्रिटेन की कमान मिलती है तो यह एक नया इतिहास बन जाएगा और पहली बार भारतीय मूल का कोई शख्स ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा.
British PM Race: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन नए नेता का चुनाव होने तक वह पद पर बने रहेंगे. ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर संभावितों में भारतीय मूल के दो नेताओं का नाम भी शामिल है- ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman). दोनों में से किसी को भी अगर ब्रिटेन की कमान मिलती है तो यह एक नया इतिहास बन जाएगा और पहली बार भारतीय मूल का कोई शख्स ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा.
ब्रिटिश पीएम को क्यों देना पड़ा इस्तीफा?
Rishi Sunak
- बोरिस सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक को ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है. सुनक दिग्गज भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर और दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति के दामाद हैं जोकि नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से कैलिफोर्निया में एक स्टूडेंट के रूप में मिले थे और उनकी दो बेटियां हैं. वह भारतीय माता-पिता यशवीर और ऊषा सुनक के बेटे हैं. उनके पिता यशवीर केन्या में जन्मे और पले बढ़े हैं जबकि उनकी माता ऊषा तंजान्यिका में पैदा हुई थीं जो बाद में तंजानिया का हिस्सा बन गया. सुनक के दादा पंजाब प्रांत के थे, जो अपने बच्चों को लेकर पूर्वी अफ्रीका और फिर ब्रिटेन आ गए थे. सुनक के पिता डॉक्टर और मां दवाखाना चलाती थीं.
- 42 साल के सुनक को करीब दो साल पहले 2020 में जब बोरिस सरकार में वित्त मंत्री बनाया गया था तो उन्होंने इतिहास रच दिया था. हालांकि मौजूदा परिस्थितियों में अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
- उन्होंने कोरोना के दौरान कारोबारियों और कामगारों की मदद के लिए अरबों रुपये के विशाल पैकेज के पीछे अहम भूमिका निभाई थी. टूरिज्म इंडस्ट्री को 10 हजार करोड़ का पैकेज दिया था और कोरोना के दौर में भी उन्होंने ब्रिटेन में लोगों की मजदूरी नहीं घटने दी थी.
- हाल ही में अपनी पत्नी के गैर-नागरिक टैक्स स्टेटस को लेकर वह विवादों में घिरे थे. उनकी पत्नी अक्षता पर टैक्स चोरी का आरोप लगा था जिसके चलते सुनक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
Advertisment
Suella Braverman
- अगले ब्रिटिश प्रधानमंत्री की दौड़ में सुएला ब्रेवरमैन का भी नाम संभावितों की दौड़ में है. उनका जन्म भारतीय मूल के माता-पिता क्रिस्टी और उमा फर्नांडीज के घर हुआ था जो 60 के दशक में केन्या और मॉरीशस से ब्रिटेन पहुंचे थे. उनका माता नर्स थी और ब्रेंट में काउंसलर थी और उनके पिता गोवा के थे जिन्होंने हाउसिंग एसोसिएशन में काम किया.
- ब्रेवरमैन ब्रिटेन की अटॉर्नी जनरल हैं. वह ब्रिटेन की दूसरी महिला अटॉर्नी जनरल और कंजर्वेटिव पार्टी से पहली महिला अटॉर्नी जनरल हैं.
- जब वह गर्भवती थीं तो उन्हें 2 मार्च 2021 से लीव पर जाने के लिए मिनिस्टरियल एंड अदर मैटर्निटी अलाउंसेज एक्ट 2021 बनाया गया. उन्होंने 11 सितंबर 2021 को दोबारा अटॉर्नी जनरल का कार्यभार संभाला.
- ब्रेवरमैन खुद को ब्रिटिश एंपायर की बच्ची मानती हैं और वह मानती हैं कि यह साम्राज्य अच्छे के लिए बल था यानी कि द ब्रिटिश एंपायर वाज ए फोर्स फॉर गुड. ब्रिटेन ने मॉरीशस, केन्या और भारत में जो किया, उसकी वह प्रशंसक हैं.