scorecardresearch

Russia-Ukraine War Live: यूक्रेन का दावा, रूसी हमले में मारे गए 2000 से ज्यादा नागरिक; स्कूलों और अस्पतालों समेत सैकड़ों इमारतें ध्वस्त

Russia Ukraine Crisis Live Updates: रूस के विदेश मंत्री लावरोव की दुनिया को चेतावनी, तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो चलेंगे परमाणु हथियार, मचेगी भारी तबाही

Russia Ukraine Crisis Live Updates: रूस के विदेश मंत्री लावरोव की दुनिया को चेतावनी, तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो चलेंगे परमाणु हथियार, मचेगी भारी तबाही

author-image
FE Online
New Update
ukraine russia war putin zelenskyy kyiv invasion indian evacuation live updates us president joe biden putin wall of strength

रूस तेजी से यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रहा है. (File Photo)

Russia Ukraine War Live Updates: यूक्रेन पर रूस के हमले से हो रही बर्बादी लगातार बढ़ती जा रही है. यूक्रेन सरकार की इमरजेंसी सर्विस ने बुधवार को बताया कि रूसी सेना के भयानक हमलों में दो हजार से ज्यादा यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन ने यह भी कहा है कि रूस के हमलों ने कई किंडरगार्टेन्स, अस्पतालों और घरों समेत सैकड़ों इमारतों को भी तबाह कर दिया है.

इस बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दुनिया को चेतावनी दी है कि अगर तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो उसमें परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल होगा, जिससे भारी तबाही मचेगी. इसके साथ ही लावरोव ने यह भी कहा कि अगर यूक्रेन ने परमाणु हथियार हासिल कर लिए तो रूस के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो जाएगा.

यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत

Advertisment

एक दिन पहले कर्नाटक के रहने वाले और यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक स्टूडेंट नवीन की रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के दौरान मौत हुई थी और अब आज यूक्रेन में एक और भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के बरनाला का 22 वर्षीय चंदन जिंदल जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था, उसकी इस्कीमिया स्ट्रोक (Ischemic stroke) के चलते मौत हो गई. उसका इमरजेंसी हॉस्पिटल विन्नित्सिया में एक महीने से इलाज चल रहा था. उसके पिता ने केंद्र सरकार को उसकी बॉडी को भारत लाने के लिए जरूरी प्रबंध करने को पत्र लिखा है. सीएनएन-न्यूज 18 के मुताबिक उसके पिता अस्पताल में मौजूद हैं और रोमानिया से लगती हुई सीरेट सीमा पर अपने बेटे की बॉडी के साथ सीरेट पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है- “एक और युवा खो गया घर वापसी की इंतज़ार में, हज़ारों भारतीय खड़े हैं मदद के इंतज़ार में.. सरकार बस व्यस्त है चुनाव प्रचार में ? “

फंसे भारतीयों को रूस के रास्ते निकालने की तैयारी

रूस ने बुधवार को कहा कि यह खार्कीव, सूमी व यूक्रेन के अन्य युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकालने के लिए मानवीय गलियारा बनाने पर काम कर रहा है. मीडिया को ब्रीफ करते हुए रूस के नए राजदूत डेनिस एलीपोव ने कहा कि भारतीयों की सुरक्षा के लिए रूस लगातार भारत के संपर्क में है और जल्द से जल्द इनके लिए सुरक्षित रास्ता तैयार किया जाएगा. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने आज (2 मार्च) जानकारी दी है कि यूक्रेन में फंसे 20 हजार भारतीयों में मंगलवार तक 6 हजार को भारत वापस लाया जा चुका है. वहीं दूसरी तरफ  रूस के विदेश मंंत्री सर्जी लारोव का कहना है कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है तो इसमें नाभिकीय हथियारों का इस्तेमाल होगा. लारोव ने कहा कि अगर यूक्रेन को नाभिकीय हथियार मिलते हैं तो यह रूस के लिए बड़ा खतरा हो सकता है और रूस ऐसा नहीं होने देगा.


  • 20:14 (IST) 02 Mar 2022
    यूक्रेन का दावा, रूसी हमले में 2,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिकों की मौत

    यूक्रेन पर रूसी हमले में 2,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई है. यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस ने बुधवार को यह दावा किया है. दावे के अनुसार, इस हमले में स्कूलों और अस्पतालों समेत सैकड़ों इमारतें ध्वस्त हो गए हैं. इस बीच, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है, तो इसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होगा और यह विनाशकारी होगा. लावरोव ने कहा है कि अगर कीव ने परमाणु हथियार हासिल कर लिया तो रूस को एक बड़े खतरे का सामना करना पड़ सकता है.


  • 19:56 (IST) 02 Mar 2022
    यूक्रेन का दावा, रूसी हमले में 2,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिकों की मौत

    यूक्रेन पर रूसी हमले में 2,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई है. यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस ने बुधवार को यह दावा किया है. दावे के अनुसार, इस हमले में स्कूलों और अस्पतालों समेत सैकड़ों इमारतें ध्वस्त हो गए हैं. इस बीच, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है, तो इसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होगा और यह विनाशकारी होगा. लावरोव ने कहा है कि अगर कीव ने परमाणु हथियार हासिल कर लिया तो रूस को एक बड़े खतरे का सामना करना पड़ सकता है.


  • 18:47 (IST) 02 Mar 2022
    दूसरे भारतीय छात्र की मौत पर विपक्ष का निशाना

    आज एक और भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत हो गई है. इसे लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है-

    "एक और युवा खो गया घर वापसी की इंतज़ार में, हज़ारों भारतीय खड़े हैं मदद के इंतज़ार में.. सरकार बस व्यस्त है चुनाव प्रचार में ? "


  • 18:45 (IST) 02 Mar 2022
    एक और भारतीय की यूक्रेन में मौत

    एक दिन पहले कर्नाटक के रहने वाले और यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक स्टूडेंट नवीन की रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के दौरान मौत हुई थी और अब आज यूक्रेन में एक और भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के बरनाला का 22 वर्षीय चंदन जिंदल जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था, उसकी इस्कीमिया स्ट्रोक (Ischemic stroke) के चलते मौत हो गई. उसका इमरजेंसी हॉस्पिटल विन्नित्सिया में एक महीने से इलाज चल रहा था. उसके पिता ने केंद्र सरकार को उसकी बॉडी को भारत लाने के लिए जरूरी प्रबंध करने को पत्र लिखा है. सीएनएन-न्यूज 18 के मुताबिक उसके पिता अस्पताल में मौजूद हैं और रोमानिया से लगती हुई सीरेट सीमा पर अपने बेटे की बॉडी के साथ सीरेट पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.


  • 18:44 (IST) 02 Mar 2022
    एक और भारतीय की यूक्रेन में मौत

    एक दिन पहले कर्नाटक के रहने वाले और यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक स्टूडेंट नवीन की रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के दौरान मौत हुई थी और अब आज यूक्रेन में एक और भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के बरनाला का 22 वर्षीय चंदन जिंदल जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था, उसकी इस्कीमिया स्ट्रोक (Ischemic stroke) के चलते मौत हो गई. उसका इमरजेंसी हॉस्पिटल विन्नित्सिया में एक महीने से इलाज चल रहा था. उसके पिता ने केंद्र सरकार को उसकी बॉडी को भारत लाने के लिए जरूरी प्रबंध करने को पत्र लिखा है. सीएनएन-न्यूज 18 के मुताबिक उसके पिता अस्पताल में मौजूद हैं और रोमानिया से लगती हुई सीरेट सीमा पर अपने बेटे की बॉडी के साथ सीरेट पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.


  • 18:42 (IST) 02 Mar 2022
    चीन का रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने से इनकार

    यूक्रेन पर हमले के चलते रूस पर कुछ देश रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं. वहीं चीन का कहना है कि वह रूस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगा. चीन रूस के तेल और गैस का अहम खरीदार है. चीन ने कहा कि उसका एक नागरिक यूक्रेन से निकलते हुए घायल हुआ है लेकिन अब वह खतरे से बाहर है.


  • 17:01 (IST) 02 Mar 2022
    तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो न्यूक्लियर हथियारों का होगा इस्तेमाल: रूस

    आरआईए न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के विदेश मंंत्री सर्जी लारोव का कहना है कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है तो इसमें नाभिकीय हथियारों का इस्तेमाल होगा और यह भारी विनाशकारी साबित हो सकता है. न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक लारोव ने कहा कि अगर यूक्रेन को नाभिकीय हथियार मिलते हैं तो यह रूस के लिए बड़ा खतरा हो सकता है और रूस ऐसा नहीं होने देगा.


  • 16:52 (IST) 02 Mar 2022
    युद्ध के बाद से 6.8 लाख लोग निकल चुके हैं यूक्रेन से

    न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक रूस के हमले के बाद से अब तक करीब 6.8 लाख लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं.


  • 16:01 (IST) 02 Mar 2022
    कीव के करीब पहुंच रहा रूस

    रूस तेजी से यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रहा है. Reuters की खबर के मुताबिक कीव के मेयर विटाली क्लिस्को ने एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा है कि 'हम सब तैयारी कर रहे हैं और कीव का बचाव करेंगे. कीव खड़ा है और बना रहेगा.'


  • 15:59 (IST) 02 Mar 2022
    तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो न्यूक्लियर हथियारों का होगा इस्तेमाल: रूस

    आरआईए न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के विदेश मंंत्री सर्जी लारोव का कहना है कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है तो इसमें नाभिकीय हथियारों का इस्तेमाल होगा और यह भारी विनाशकारी साबित हो सकता है. न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक लारोव ने कहा कि अगर यूक्रेन को नाभिकीय हथियार मिलते हैं तो यह रूस के लिए बड़ा खतरा हो सकता है और रूस ऐसा नहीं होने देगा.


  • 15:55 (IST) 02 Mar 2022
    यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार हुआ रूस

    रूस की पुतिन सरकार के प्रवक्ता ने कहा रूस का एक डेलीगेशन आज शाम जंग को लेकर यूक्रेन के अधिकारियों से बातचीत के लिए तैयार है.


  • 15:50 (IST) 02 Mar 2022
    भारतीयों को अपने देश के जरिए यूक्रेन से निकालने की कवायद कर रहा रूस

    रूस ने बुधवार को कहा कि यह खार्कीव, सूमी व यूक्रेन के अन्य युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकालने के लिए मानवीय गलियारा बनाने पर काम कर रहा है. मीडिया को ब्रीफ करते हुए रूस के नए राजदूत डेनिस एलीपोव ने कहा कि भारतीयों की सुरक्षा के लिए रूस लगातार भारत के संपर्क में है और जल्द से जल्द इनके लिए सुरक्षित रास्ता तैयार किया जाएगा.


  • 13:59 (IST) 02 Mar 2022
    रूसी सेना का दावा: यूक्रेन का खेरसन रूस के कब्जे में

    एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस की सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन का खेरसन पर उसका कब्जा हो गया है. खेरसन (Kherson) यूक्रेन और क्रीमिया की सीमा पर है.


  • 13:58 (IST) 02 Mar 2022
    रूसी सेना का दावा: यूक्रेम का खेरसन रूस के कब्जे में

    एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस की सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन का खेरसन पर उसका कब्जा हो गया है. खेरसन (Kherson) यूक्रेन और क्रीमिया की सीमा पर है.


  • 13:17 (IST) 02 Mar 2022
    6 हजार रसियन्स की मौत

    Reuters ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की के हवाले से जानकारी दी है कि 6 दिनों के युद्ध में रूस के करीब 6 हजार रूसी मारे गए हैं.


  • 13:15 (IST) 02 Mar 2022
    6 हजार भारतीयों को वापस लाया गया- केंद्रीय मंत्री

    केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने आज जानकारी दी है कि यूक्रेन में फंसे 20 हजार भारतीयों में मंगलवार तक 6 हजार को देश वापस लाया जा चुका है और शेष लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री के मुताबिक 4 हजार भारतीयों को 24 फरवरी यानी कि युद्ध शुरू होने से पहले ही लाया जा चुका था. यूक्रेन से बड़ी संख्या में फंसे लोगों को निकालना है तो ऐसे में बड़े व रक्षा विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है.


  • 13:00 (IST) 02 Mar 2022
    रूस की हवाई टुकड़ी खार्कीव में उतरी

    न्यूज एजेंसी एएफपी ने यूक्रेन की सेना के हवाले से जानकारी दी है कि रूस की हवाई टुकड़ी (Airborne Troops) यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्कीव में उतर चुकी है. यूक्रेन की सेना के मुताबिक रूसी सेना ने एक स्थानीय अस्पताल पर हमला किया और लड़ाई चल रही है. शहर के मेयर के मुताबिक पिछले करीब 24 घंटे में करीब 12 लोगों की जान गई है और 112 घायल हुए हैं.


  • 12:02 (IST) 02 Mar 2022
    सभी भारतीय कीव से बाहर

    यूक्रेन पर हमले के छठे दिन रूसी सेना दक्षिणी यूक्रेन के ओडेसा व मारियूपोल के रणनीतिक पोर्ट समेत यूक्रेन के अन्य नगरों व शहरों पर हमले तेज कर रही है. इस बीच देश के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला का कहना है कि भारतीय दूतावास द्वारा एडवायजरी जारी करने के बाद सभी भारतीयों ने कीव को छोड़ दिया है. भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को कीव को तत्काल छोड़ने को कहा था. बुधवार को रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. कर्नाटक के निवासी और यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय की खार्कीव में भारी बमबारी के बीच मौत हुई है.


  • 12:00 (IST) 02 Mar 2022
    अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को दी सख्त चेतावनी

    यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) ने रूस को चेताया है. अपने पहले स्टेट ऑफ यूनियन एड्रेस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को इसकी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है. बिडेन ने कहा कि यूक्रेन में रूस एक मजबूत दीवार से टकरा रहा है,


  • 12:00 (IST) 02 Mar 2022
    बोइंग ने रूसी एयरलाइंस के लिए बंद की सर्विस

    अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग ने रूसी विमान कंपनियों को सेवाएं नहीं देने का ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी एएफसी के मुताबिक बोइंग ने रूस पर थोपे गए प्रतिबंधों के चलते रूस के एयरलाइंस के पार्ट्स, मेंटेनेंस व टेक्निकल सपोर्ट को सस्पेंड कर दिया है.


  • 11:52 (IST) 02 Mar 2022
    यूक्रेन में मौजूद भारतीयों के लिए अर्जेंट एडवायजरी

    पश्चिमी यूक्रेन के लीव व टेर्नोपिल और अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों को बुडोमियर्ज बॉर्डर चेक प्वाइंट पर जल्द से जल्द पहुंचने को कहा गया है ताकि उन्हें तत्काल पोलैंड में पहुंचाया जा सके. उन्हें शेहयानी-मेडिका बॉर्डर को अवायड करने की सलाह दी गई है क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लोग हो सकते हैं.

    https://twitter.com/IndiainPoland/status/1498788015275229192?s=20&t=RMKxxUN2q206_LJz0V9vvw


Indian Students In Ukraine Joe Biden Vladimir Putin Ukraine Crisis Russia Ukraine