scorecardresearch

अमेरिका में प्रोफेशनल लोगों की भारी कमी, बाइडेन प्रशासन से H-1B कोटा बढ़ाने का अनुरोध, एंप्लाई के परिजनों के लिए यह मांग

H-1B Visa: अमेरिकी में स्किल्ड और प्रोफेशनल लोगों की भारी कमी हो गई है. इसे देखते हुए यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने बड़े स्तर पर कैंपेन शुरू किया है.

H-1B Visa: अमेरिकी में स्किल्ड और प्रोफेशनल लोगों की भारी कमी हो गई है. इसे देखते हुए यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने बड़े स्तर पर कैंपेन शुरू किया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
US Chambers seeks to double H-1B quota

H-1B Visa: अमेरिकी में स्किल्ड और प्रोफेशनल लोगों की भारी कमी हो गई है. इसे देखते हुए यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने बड़े स्तर पर कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत बाइडेन प्रशासन और अमेरिकी कांग्रेस को H-1B वीजा की संख्या को दोगुना करने और ग्रीन कार्ड के लिए हर देश के लिए नियत कोटा को खत्म करने का आग्रह किया है. एच-1बी वीजा एक नॉन-इमिग्रेंट वीजा है जिसके जरिए अमेरिकी कंपनियां विदेशों कामगारों को ऐसे कामों के लिए हायर करती है जिसके लिए सैद्धांतिक या तकनीकी दक्षता की जरूरत पड़ती है. तकनीकी कंपनियां हर साल भारत और चीन समेत अन्य देशों से हजारों लोगों को हायर करने के लिए एच-1बी वीजा सिस्टम पर निर्भर हैं.

एक दिन में रिकॉर्ड 80 लाख लोगों को लगे कोरोना के टीके, बेहद सफल रहा नई गाइडलाइन्स लागू होने का पहला दिन

ग्रीन कार्ड के लिए जीवनसाथी-अवयस्क को न गिनने की सलाह

Advertisment

यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की मांग है एच-1बी कोटा को बढ़ाया जाए जोकि अभी 65 हजार है. इसके अलावा उन्होंने मांग की है जो लोग अमेरिका में उच्च शिक्षा के लिए बाहर से आए हैं, उनके लिए अतिरिक्त 20 हजार का कोटा बढ़ाया जाए. यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट और सीईओ सुजान क्लार्क के मुताबिक अमेरिकी के लिए यह समय एक बार फिर आगे बढ़ने का है तो वर्कर्स की कमी से अमेरिकी कंपनियों के सामने दिक्कतें आएंगी. चैंबर ने रोजगार आधारित इमिग्रेंट वीजा को सालाना 1.40 लाख से 2.80 लाख करने का अनुरोध किया है. चैंबर्स ने सालाना ग्रीन कार्ड कोटा से एंप्लाई के पति/पत्नी और अवयस्क बच्चों को नहीं गिनने का अनुरोध किया है. इससे आसानी से एंप्लाईमेंट बेस्ड इमिग्रेंट वर्कर्स को हर साल दोगुना किया जा सकता है.

RBI ने तीन सहकारी बैंकों पर लगाया जुर्माना, नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई

अमेरिकियों के कौशल बढ़ाने के लिए कार्यक्रम चलाने का अनुरोध

अमेरिका वर्क्स एजेंडा के तहत यूएस चैंबर रोजगार आधारित वीजा की अधिकतम सीमा को दोगुना करने, एच-1बी व एच-2बी वीजा के कोटा को दोगुना किए जाने का अनुरोध किया है. इसके अलावा चैंबर्स ने लीगल इमिग्रेशन सिस्टम में रिफॉर्म्स को इंप्लीमेंट करने का भी आग्रह किया है ताकि कंपनियां आसानी से वर्कर्स को काम पर रख सकें. चैंबर्स ने रोगजार शिक्षा व प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर अमेरिकी सरकार से निवेश बढ़ाने का आग्रह किया है और इस का विस्तार वर्किंग पैरेंट्स के चाइल्डकेयर तक करने को कहा है. क्लार्क के मुताबिक अमेरिकी सरकार को कौशल विकसित करने पर जोर देना चाहिए, इससे अमेरिकियों को रोजगार पाने में आसानी होगा और वीजा नियमों में राहत दिए जाने से दुनिया भर के टैलेंट को आकर्षित करने में मदद मिलेगी.

H1 B Visa