scorecardresearch

US ELECTION 2020: जो बिडेन जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया में निकले आगे, ट्रंप ने लगाया धांधली का आरोप

चुनाव में धांधली की शिकायत लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फेडरल कोर्ट जाने की धमकी दी है और वोटों की गिनती बंद करने को कहा है.

चुनाव में धांधली की शिकायत लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फेडरल कोर्ट जाने की धमकी दी है और वोटों की गिनती बंद करने को कहा है.

author-image
FE Online
New Update
US ELECTION 2020 DONALD TRUMP OR JOE BIDEN WHO WILL NEXT PRESIDENT trump appeal dismissed in Georgia  and michigan

बिडेन बहुमत के अधिक करीब हैं.

US ELECTION 2020: डोनाल्ड ट्रंप या जो बिडेन, अमेरिका में अगला राष्ट्रपति कौन? अभी तक की वोटों की गिनती में यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव में धांधली की शिकायत की है. वहीं डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन ने जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त हासिल कर ली है. जॉर्जिया में काउंटिंग के लेटेस्ट राउंड के बाद बिडेन ट्रंप से 1096 वोट आगे निकल गए हैं. वहीं, पेनसिल्वेनिया में बिडेन ने ट्रंप पर 5,587 वोट की बढ़त हासिल कर ली है.

दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव में धांधली की शिकायत की है. हालांकि मिशीगन और जॉर्जिया में उनकी याचिका खारिज हो गई और कोर्ट ने मतगणना में कोई अनियमितता नहीं पाया. चुनाव में धांधली की शिकायत लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फेडरल कोर्ट जाने की धमकी दी है. उन्होंने वोटों की गिनती बंद करने को कहा है.

Advertisment

वहीं इस मसले पर जो बिडेन ने ट्वीट में इसे लेकर कहा कि ट्रंप वोटों की गिनती रोकने के लिए कोर्ट जा रहे हैं. उन्होंने अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए लोगों से डोनेशन की अपील की है. इसके लिए 'Biden Right Fund The Fight Is Not Over' नाम से एक कैंपेन चलाया जा रहा है.

मिशीगन और जॉर्जिया में ट्रंप को नहीं मिली राहत

ट्रंप ने जॉर्जिया में आरोप लगाया गया था कि ऑन टाइम बैलट में 53 बैलट बाद में मिलाए गए हैं. इसके अलावा मिशीगन में भी धांधली के आरोप लगाए गए थे. हालांकि राउटर्स की खबर के मुताबिक कोर्ट ने दोनों जगह के मामलों की सुनवाई में कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. ट्रंप ने नेवादा में भी अनियमितता के आरोप लगाए हैं. जो बिडेन नेवादा में हल्की बढ़त बनाए हुए हैं और ट्रंप जॉर्जिया में. ट्रंप यह मामला अब फेडरल कोर्ट में ले जा सकते हैं. बिडेन की मिशीगन में जीत लगभग सुनिश्चित दिख रही है.

बिडेन बहुमत के अधिक करीब

व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए जो बिडेन आवश्यक निर्वाचक मंडल मत के अधिक करीब पहुंच गए हैं. अब तक की गिनती में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बिडेन को 253 मत हासिल हुए हैं जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को महज 214. जीत के लिए 270 का आंकड़ा चाहिए. दोनों उम्मीदवारों के बीच करीबी मुकाबले में ट्रंप ने फ्लोरिडा, टेक्सास और ओहियो में जीत हासिल की जबकि बिडेन ने न्यू हैम्पशायर और मिनेसोटा में जीत दर्ज की.

Joe Biden Us Election Donald Trump