scorecardresearch

US Federal Reserve Rate Hike: अमेरिका में फिर कर्ज हुआ महंगा, यूएस फेड ने बढ़ाई ब्याज दर, GDP सुस्‍त पड़ने की आशंका

US Fed: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने महंगाई कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है.

US Fed: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने महंगाई कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
US Federal Reserve Rate Hike: अमेरिका में फिर कर्ज हुआ महंगा, यूएस फेड ने बढ़ाई ब्याज दर, GDP सुस्‍त पड़ने की आशंका

Rate Hilke: यूएस फेड ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

US Fed Decision: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने महंगाई कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है. यूएस फेड ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. हालांकि महंगाई में आई कुछ नरमी को देखते हुए इस बार फेड ने अपने एग्रेसिव रुख को थोड़ा कम किया है. फेडरल रिजर्व ने पिछली बार 0.75 फीसदी की बजाय इस बार ब्याज दरों में 0.50 फीसदी का ही इजाफा किया है. फेड रिजर्व ने यह भी कहा कि साल 2023 में भी महंगाई को कम करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी होगी.

आगे भी ब्‍याज दरों में होगा इजाफा

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने साल 2023 के आखिर तक ब्याज दरों के 5 फीसदी के पार चले जाने का नुमान जताया है. फेड ने बरोजगारी में इजाफा और इकनॉमिक ग्रोथ के सुस्‍त रहने के चलते यह अनुमान जताया है. बता दें कि इससे पहले भी इस साल लगाचार चार बार यूएस फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. हर बार 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब गुरुवार को बैंक ऑफ इंग्लैंड और यूरोपियन सेंट्रल बैंक की बैठक होगी. इन पर भी निवेशकों की नजरें टिकी हुई हैं. यूएस फेड के इस फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली है.

अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद

Advertisment

बुधवार को यूएस फेड द्वारा रेट हाइक के बाद अमेरिकी बाजार टूटकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 142 अंकों की गिरावट रही और यह 33,966.35 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 0.61 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,995.32 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 0.76 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,170.89 के लेवल पर बंद हुआ.

15 साल के हाई पर ब्याज दर

यूएस फेड रिजर्व द्वारा ब्‍याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद टारगेट रेट 4.25 फीसदी से 4.50 फीसदी के बीच पहुंच गया है. यह ब्याज दर पिछले 15 सालों यानी 2007 के बाद सबसे अधिक है. अगर साल 2023 में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी फेड रिजर्व द्वारा की जाती है तो यह 5 फीसदी से अधिक हो जाएगा. अमेरिका में फिलहाल बेरोजगारी दर 3.5 फीसदी तक पहुंच गई है. इसके साथ ही साल 2023 में देश की GDP 0.50 फीसदी रहने की संभावना है, ऐसे में यह सितंबर में लगाए गए अनुमान से बेहद कम है. सितंबर 2022 में यह माना जा रहा था कि देश की जीडीपी 1.2 फीसदी तक रह सकती है.

Us Federal Reserve Interest Rate Us Fed