scorecardresearch

Canada Cylindrical Object : कनाडा के आसमान में दिखा संदिग्ध ऑब्जेक्ट, अमेरिकी फाइटर जेट F-22 ने मार गिराया

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के आसमान में उड़ रहे अनजाने सिलेंड्रिकल ऑब्जेक्ट के सिलसिले में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से बात की, जिसके बाद अमरिकी फाइटर जेट F-22 ने संदिग्ध ऑब्जेक्ट को मार गिराया.

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के आसमान में उड़ रहे अनजाने सिलेंड्रिकल ऑब्जेक्ट के सिलसिले में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से बात की, जिसके बाद अमरिकी फाइटर जेट F-22 ने संदिग्ध ऑब्जेक्ट को मार गिराया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
US F-22 fighter jet

कनाडा के आसमान में उड़ रहे सिलेंड्रिकल आकार के अनजाने ऑब्जेक्ट को अमेरिकी फाइटर जेट F-22 ने शनिवार को मार गिराया. (Reuters/Representational)

US Fighter Jet Shoots Down Unidentified, Cylindrical Object Over Canada: कथित चीनी जासूसी बलून के बाद कनाडा के आसमान एक संदिग्ध सिलेंड्रिकल आकार का ऑब्जेक्ट नजर आया. शनिवार को अमेरिकी फाइटर जेट F-22 ने कनाडा के ऊपरी आसमान में उड़ रहे उस सिलेंड्रिकल ऑब्जेक्ट को मार गिराया. कुछ ही दिनों के अंतराल में ये दूसरा मौका है जब अमेरिका ने आसमान में नजर आ रहे इस तरह के संदिग्ध ऑब्जेक्ट को मार गिराया है. करीब एक हफ्ते पहले भी अमेरिका ने अपने हवाई सीमा क्षेत्र में कई दिनों से नजर आ रहे कथित चीनी जासूसी गुब्बारे को मिसाइल दागकर गिराया था. दुनिया भर में इन हादसों ने सुर्खियां बटोरीं हैं.

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canada Prime Minister Justin Trudeau) ने कनाडा के यूकॉन प्रान्त के ऊपरी आसमान में नजर आ रहे संदिग्ध सिलेंड्रिकल ऑब्जेक्ट को सबसे पहले में गोलीबारी दागकर गिराने का एलान किया और कहा कि मलबे को बरामद कर कैनेडियन फोर्स जांच करेगी.

Advertisment

कनाडा की रक्षा मंत्री अनीता आनंद (Canadian Defence Minister Anita Anand) ने बताया कि करीब 40,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रही संदिग्ध ऑब्जेक्ट ‘सिलेंड्रिकल' आकार की थी. ये सिलेंड्रिकल ऑब्जेक्ट पिछले हफ्ते अमेरिकी मिसाइल दागकर साउथ कैरोलिना के तट से नीचे गिराए गए कथित जासूसी चीनी बलून से आकार में छोटी थी हालांकि आकार थोड़ी बहुत मिलती जुलती थी. अनीता आनंद ने बताया कि जब 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही सिलेंड्रिकल ऑब्जेक्ट को स्थानीय समय 3:41 ईएसटी (2041 जीएमटी) पर मार गिराया गया तो सिविलियन एयर ट्रैफिक के लिए मुश्किलें पैदा हो गई. इससे पहले अमेरिका के एक फाइटर प्लेन ने अलास्का के उत्तरी तट के पास करीब 40,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रही छोटी कार के आकार की एक ऑब्जेक्ट को जो बाइडन के आदेश पर मार गिराया किया था.

राजेंद्र विश्वनाथ बने बिहार के नए राज्यपाल, फागू चौहान भेजे गए मेघालय, कुल 13 राज्यों के बदले गवर्नर

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन (Pentagon) ने बताया कि नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने इसी शुक्रवार देर शाम अलास्का के ऊपरी आसमान में एक ऐसे ही ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट किया. अलास्का स्थित ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन से अमेरिकी फाइटर प्लेन ने ऑब्जेक्ट की निगरानी की. रक्षा विभाग पेंटागन के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका और कनाडा के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद अमेरिकी फाइटर जेट एफ -22 ने AIM 9X मिसाइल दागकर कनाडा के हवाई क्षेत्र में उड़ रहे संदिग्ध सिलेंड्रिकल ऑब्जेक्ट को मार गिराया.

पेंटागन ने बताया कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात की. उसके बाद बाइडन ने कनाडा के हवाई क्षेत्र में उड़ रहे संदिग्ध ऑब्जेक्ट को गिराने के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग को कहा. व्हाइट हाउस के मुताबिक बाइडन और ट्रूडो " हवाई क्षेत्र की रक्षा" के लिए एक साथ आए और लगातार इस तरह के मामलों के लिए सहमति जताई.

United States Canada