/financial-express-hindi/media/post_banners/RG1NgQeqfnayjbztKcET.jpg)
अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों को प्रतिबंधों से छूट दी है लेकिन इन पर सख्त निगरानी रखे जाने की चेतावनी दी है. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/dhc6uYS3Wk7HmINzZ8GG.jpg)
अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों को प्रतिबंधों से छूट दी है लेकिन इन पर सख्त निगरानी रखे जाने की चेतावनी दी है. विदेश विभाग ने इस बात की जानकारी दी. जिन स्थलों की छूट मिली है उनमें अराक (मध्य ईरान), बुशहर (दक्षिण) और कोम शहर के समीप फॉरडो शामिल हैं, जिसे सैन्य हमले की स्थिति में बचाए जाने के लिए भूमिगत बनाया गया है.
समाचार एजेंसी एफे ने विदेश विभाग के हवाले से कहा कि सोमवार को उठाया गया यह कदम 'अंतरिम' है और सख्त निगरानी रखी जाने वाली इन तीन गैर प्रसार परियोजनाओं को जारी रखने की इजाजत केवल इसलिए दी गई है कि ताकि पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जा सके और ईरान पर दबाव बरकरार रखा जा सके.
ये भी पढ़ें... भारत, चीन समेत आठ देशों को ईरान से तेल खरीदने की छूट
इससे पहले सोमवार को अमेरिका ने ईरान पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगाए जिन्हें जुलाई 2015 में परमाणु समझौते के बाद हटा लिया गया था. यह समझौता तेहरान, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका के बीच हुआ था.
बता दें, अमेरिका ने ये रियायत आठों देशों द्वारा ईरान से तेल खरीद में पहले ही भारी कटौती करने के आधार पर दी है. अमेरिका की ओर से ईरान के साथ परमाणु समझौते से अपने को अलग कर उसके तेल और वित्तीय क्षेत्र के विरुद्ध काफी सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं.
पोम्पियो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन आठ देशों की सूची की घोषणा की है जिन्हें ईरान से तेल आयात प्रतिबंध में छूट दी गई है. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका हर संभव प्रयास करता रहेगा. पोम्पियो ने जिन आठ देशों की सूची जारी की है उनमें भारत, चीन, जापान के साथ ही इटली, यूनान, दक्षिण कोरिया, ताइबान और तुर्की शामिल है.
ये भी पढ़ें...ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों की मुश्किल बढ़ी