scorecardresearch

US Presidential Election: विवेक रामास्वामी डोनाल्ड ट्रंप को दे सकते हैं समर्थन! पहले किया था इनकार

US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने संकेत दिया है कि अगर वह रिपब्लिकन नामांकन नहीं जीतते हैं तो वह ट्रंप के साथ संयुक्त टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने संकेत दिया है कि अगर वह रिपब्लिकन नामांकन नहीं जीतते हैं तो वह ट्रंप के साथ संयुक्त टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2bbb1c92-71f1-486c-bd70-51a1e1e0674b

US Presidential Election:पिछले साक्षात्कारों में, रामास्वामी ने पूर्व राष्ट्रपति के संभावित साथी बनने से इनकार किया था.

US Presidential Election: 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने संकेत दिया है कि अगर वह रिपब्लिकन नामांकन नहीं जीतते हैं तो वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संयुक्त टिकट पर उनके चल रहे साथी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई. रामास्वामी ने यह भी कहा है कि उन्हें राष्ट्रपति के अलावा किसी अन्य 'नौकरी' में "रुचि नहीं" है.

रामास्वामी ने क्या कहा?

रामास्वामी ने कहा कि उनका मानना ​​​​है कि वह केवल राष्ट्रपति के रूप में ही "इस देश को फिर से एकजुट" कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने 77 वर्षीय ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति के रूप में काम करने से इनकार नहीं किया. ब्रिटेन के जीबी न्यूज पर यह पूछे जाने पर कि क्या वह (ट्रंप के) उपराष्ट्रपति बनकर खुश होंगे? रामास्वामी ने जवाब दिया था, "देखिए, यह मेरे बारे में नहीं है. अगर यह मेरे बारे में होता, तो निश्चित रूप से मेरी उम्र में किसी के लिए यह एक अच्छी स्थिति है."

Advertisment

Also Read: डीपी वर्ल्ड इस मेगा कंटेंनर टर्मिनल का करेगा रखरखाव और विकास, दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के साथ हुआ समझौता

पहले किया था इनकार

पिछले साक्षात्कारों में, रामास्वामी ने पूर्व राष्ट्रपति के संभावित साथी बनने से इनकार किया था, उन्होंने जोर देकर कहा था कि वह देश को केवल तभी बदल सकते हैं जब वह शीर्ष पद जीतेंगे. उन्होंने कहा था, “मुझे सरकार में किसी अलग पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. सच कहूं तो, मैं संघीय सरकार में नंबर दो या तीन बनने से पहले निजी क्षेत्र में बदलाव लाऊंगा."

रामास्वामी की ऑनलाइन लोकप्रियता सबसे ज्यादा

रिपब्लिकन बहस के बाद सामने आए पहले सर्वेक्षण में कहा गया कि 504 लोगों में से 28 फीसदी ने कहा कि रामास्वामी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. उनके बाद 27 फीसदी के साथ फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस और 13 फीसदी के साथ पेंस हैं. भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली को सात फीसदी वोट मिले. फॉक्स न्यूज के मुताबिक, बहस के बाद रामास्वामी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार थे. उनके बाद साथी भारतीय-अमेरिकी हेली थीं.

Us Presidential Elections Donald Trump