scorecardresearch

US Jobs Data: अमेरिका में रोजगार की हालत उम्मीद से बेहतर, दिसंबर में प्राइवेट सेक्टर ने दीं 2.35 लाख नई नौकरियां

US Jobs Market Latest Data : अमेरिका में ऊंची ब्याज दरों के बावजूद दिसंबर 2022 में नौकरियों की हालत उम्मीद से काफी बेहतर रही है.

US Jobs Market Latest Data : अमेरिका में ऊंची ब्याज दरों के बावजूद दिसंबर 2022 में नौकरियों की हालत उम्मीद से काफी बेहतर रही है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
U.S. private payrolls beat expectations in December ADP, US Jobs Market, अमेरिका में नौकरियों की हालत, लेटेस्ट डेटा, US Jobs Latest Data

ADP National Employment रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में ऊंची ब्याज दरों के बावजूद नौकरियों की हालत उम्मीद से बेहतर रही है. (File Photo : Reuters)

US private jobs increased more than expected in December 2022 : अमेरिका में नौकरियों के मोर्चे पर गुरुवार को मिलीजुली खबरें आईं. पहले तो खबर आई कि टेक्नॉलजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेज़न (Amazon) 18,000 लोगों की छंटनी करने जा रही है. लेकिन निराश करने वाली इस खबर के कुछ देर बाद आई एडीपी नेशनल इंप्लॉयमेंट रिपोर्ट (ADP National Employment Report) ने बताया कि हालात दरअसल उतने भी खराब नहीं हैं, जितना माहौल बन गया है. इस रिपोर्ट ने बताया कि दिसंबर 2022 में अमेरिका के प्राइवेट सेक्टर ने जॉब्स के मामले में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है. वो भी ब्याज दरों में हुई एतिहासिक बढ़ोतरी के बावजूद.

अर्थशास्त्रियों के अनुमान से बेहतर रही ताजा रिपोर्ट

ADP National Employment रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2002 में अमेरिका के प्राइवेट सेक्टर ने 2 लाख 35 हजार नई नौकरियां दी हैं. जबकि रॉयटर्स के सर्वे में अर्थशास्त्रियों ने दिसंबर में नौकरियों की संख्या में डेढ़ लाख की बढ़ोतरी होने का अनुमान जाहिर किया था. ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि इंटरेस्ट रेट हाइक के बावजूद प्राइवेट सेक्टर में रोजगार की संभावना बढ़ी है. इसका यह मतलब भी है कि मंदी की तमाम आशंकाओं के बाद भी कंपनियां हायरिंग कर रही हैं और पहले से ज्यादा कर रही हैं. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में नवंबर 2022 के जॉब डेटा को रिवाइज करके 1 लाख 27 हजार नई नौकरियां जोड़ी गई हैं. इसका मतलब ये हुआ कि नवंबर में प्राइवेट सेक्टर में जितनी नौकरियां मिलने की बात पहले कही गई थी, उससे 1 लाख 27 हजार ज्यादा लोगों को जॉब मिली है.

Advertisment

Also Read : Union Budget 2023: क्‍या ELSS पर टैक्‍स छूट का बढ़ेगा दायरा? बजट में इन एलानों से म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री को मिलेगा बूस्‍ट

हर बेरोजगार के लिए 1.74 नौकरियां उपलब्ध !

ADP National Employment रिपोर्ट स्टैनफोर्ड डिजिटल इकॉनमी लैब (Stanford Digital Economy Lab) के साथ मिलकर तैयार की गई है. यह रिपोर्ट अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (BLS) की रिपोर्ट से पहले जारी की गई है. लेबर डिपार्टमेंट की BLS एंप्लॉयमेंट रिपोर्ट में रोजगार की हालत की जानकारी ज्यादा विस्तार से दी जाती है, लेकिन पिछला अनुभव बताता है कि प्राइवेट सेक्टर की जॉब्स की स्थिति का अनुमान लगाने के मामले में यह रिपोर्ट उतनी सटीक साबित नहीं हुई है. दिसंबर महीने के लिए तैयार की गई BLS एंप्लॉयमेंट रिपोर्ट शुक्रवार को जारी होनी है. बुधवार के BLS एंप्लॉयमेंट डेटा के मुताबिक नवंबर के अंत में अमेरिका में हर बेरोजगार शख्स के मुकाबले 1.74 नौकरियां उपलब्ध थीं. इस आंकड़े से भी यही पता चलता है कि फंड की ऊंची लागत के बावजूद अमेरिका में लेबर मार्केट का बैलेंस कामगारों के पक्ष में ही झुका हुआ है.

Also Read : Gold Rate Today: सोने में 201 रुपये की गिरावट, चांदी 1,475 रुपये टूटी, यूएस फेड की मीटिंग से इसका क्या है कनेक्शन?

ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद रोजगार में इजाफा

अमेरिकी फेडरल रिजर्व पिछले साल के दौरान नीतिगत ब्याज दरों में 425 बेसिस प्वाइंट्स का जबरदस्त इजाफा कर चुका है. अमेरिका में ब्याज दरें पिछले साल की शुरुआत में शून्य के करीब थीं, जो अब बढ़कर 4.25% से 4.50% हो चुकी हैं. पिछले महीने की भविष्यवाणियों के मुताबिक इसमें अभी 75 बेसिस प्वाइंट का और इजाफा किए जाने की संभावना है. ब्याज दरों में इतनी बढ़ोतरी के बावजूद जॉब मार्केट में नई नौकरियां मिलने की रफ्तार में तेजी आने का मतलब यह भी निकाला जा सकता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में ग्रोथ की संभावना पहले से बेहतर हुई है.

Jobs 2 Labour Us Federal Reserve Job Growth