scorecardresearch

49 वर्षों के निचले स्तर पर अमेरिका में बेरोजगारी दर, अप्रैल में सिर्फ 3.6 फीसदी

बेरोजगारी दर का आंकड़ा अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट ने जारी किया है.

बेरोजगारी दर का आंकड़ा अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट ने जारी किया है.

author-image
Reuters
New Update
us. us unemployment, us unemployment rate, america unemployment rate, us unemployment, jobs in us, unemployment in us, अमेरिका में बेरोजगारी, बेरोजगारी दर, us unemployment rate in april, donald trump. donald trump jobs, donald trump jobs tweet

सबसे अधिक रोजगार के मौके प्रोफेशनल और बिजनस सेवाओं में मिले. (Image-Reuters)

us. us unemployment, us unemployment rate, america unemployment rate, us unemployment, jobs in us, unemployment in us, अमेरिका में बेरोजगारी, बेरोजगारी दर, us unemployment rate in april, donald trump. donald trump jobs, donald trump jobs tweet सबसे अधिक रोजगार के मौके प्रोफेशनल और बिजनस सेवाओं में मिले. (Image-Reuters)

अमेरिका में बेरोजगारी दर घटकर 49 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है. यह आंकड़ा अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट ने जारी किया है. यूएस लेबर डिपार्टमेंट द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने अमेरिका में बेरोजगारी दर 3.8 फीसदी से घटकर 3.6 फीसदी पर आ गई. दिसंबर 1969 के बाद से सबसे कम बेरोजगारी दर है. आंकड़ों से यह भी खुलासा हुआ है कि पिछले महीने अमेरिका में 2.63 लाख नौकरियां का निर्माण हुआ जो कि पहले के अनुमान से बहुत अधिक रहा. हालांकि पिछले डेढ़ साल में अधिकतर लोगों का लेबरफोर्स छोड़ना बेरोजगारी दर में गिरावट की मुख्य वजह रहा.

Advertisment

सबसे अधिक रोजगार प्रोफेशनल और बिजनस सेवाओं में

रोजगार विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने अमेरिका में सबसे अधिक नौकरियां प्रोफेशनल एंड बिजनस सर्विसेज सेक्टर में लोगों को मिली. इस सेक्टर में 76 हजार रोजगार के मौके बने. इसकी तुलना में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में आधे से भी कम 33 हजार मौके बने. हेल्थकेयर में 27 हजार, सोशल असिस्टेंस में 26 हजार और फाइनेंसियल एक्टिविटीज में 12 हजार रोजगार के मौके बने.

बढ़ती जनसंख्या के मुकाबले 1 लाख नौकरी की जरूरत

अमेरिकी रोजगार विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से समझा जा सकता है कि अमेरिका में रोजगार बहुत अधिक हो गए हैं. अमेरिका में कामकाजी जनसंख्या में बढ़ोतरी के अनुपात में हर महीने करीब 1 लाख नौकरियों के निर्माण की जरूरत है लेकिन पिछले महीने अप्रैल में इसके ढाई गुने से अधिक रोजगार के मौके बने.

सालाना 3.2 फीसदी से बढ़ी औसत कमाई

लेबर विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से मार्च की तिमाही में औसत कमाई सालाना 3.2 फीसदी की दर से बढ़ी है. विशेषज्ञों का मानना है कि लेबर विभाग के आंकड़ों से अर्थव्यवस्था की सेहत बेहतर होने का अनुमान लगाया जा सकता है लेकिन यह इतना भी बेहतर नहीं है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बदलाव कर सके.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट जारी कर जताई खुशी

लेबर डिपार्टमेंट के आंकड़ों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया. उन्होंने इसकी खबर को JOBS, JOBS, JOBS! के साथ ट्वीट किया है.

us. us unemployment, us unemployment rate, america unemployment rate, us unemployment, jobs in us, unemployment in us, अमेरिका में बेरोजगारी, बेरोजगारी दर, us unemployment rate in april, donald trump. donald trump jobs, donald trump jobs tweet अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर जताई खुशी.