/financial-express-hindi/media/post_banners/etWxxrx1z5ED5zKJehlZ.jpg)
रुचिर शर्मा ने मॉर्गन स्टेनली से नाता तोड़ा
दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर रुचिर शर्मा ने जाने-माने इनवेस्टमेंट बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Morgan Stanley Investment Management से इस्तीफा दे दिया है. वह इस कंपनी में इमर्जिंग मार्केट्स और चीफ ग्लोबल स्ट्रेटिजिस्ट थे. न्यूयॉर्क में रहने वाले शर्मा 25 साल पहले इस कंपनी से जुड़े थे. 1996 में इस कंपनी से जुड़ने वाले रुचिर इनवेस्टमेंट की दुनिया में 27 साल गुजार चुके हैं. शर्मा ने Morgan Stanley Investment Management के चीफ ग्लोबल स्ट्रेटजिस्ट के तौर पर भी काम किया है.
जाने-माने लेखक और इंटरनेशनल कॉलमनिस्ट हैं शर्मा
इनवेस्टमेंट बैंकर के अलावा शर्मा जाने-माने लेखक और स्तंभकार भी हैं. वह न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए लिखते हैं. वह वॉल स्ट्रीट जर्नल, द फाइनेंशियल टाइम्स, न्यूज़वीक,टाइम मैगेजीन और फॉरन अफेयर्स के लिए भी लिखते रहे हैं. उनकी लिखी किताब ब्रेकआउट नेशन्स 2012 में इंटरनेशनल बेस्ट सेलर रही थी. 2016 में उन्होंने द राइज एंड फॉल ऑफ नेशन्स लिखी थी. शर्मा की हालिया किताब है 10 रूल्स ऑफ सक्सेसफुल नेशन्स.
एमी ओल्डनबर्ग को मिली इमर्जिंग मार्केट की जिम्मेदारी
शर्मा के इस्तीफे के बाद Morgan Stanley ने एमी ओल्डनबर्ग को इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी का हेड बनाया है. Amy Oldenburg पिछले 20 साल से मॉर्गन स्टेनली के एसेट मैनेजमेंट बिजनेस में काम कर रही थीं. वह 2013 से इस कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थीं और इसके इमर्जिंग मार्केट्स प्लेटफॉर्म को देख रही थीं. कंपनी के मुताबिक एरिक कार्लसन इसके सस्टेनेबिलिटी चीफ होंगे. वह सस्टेनेबल इनवेस्टिंग सॉल्यूशन में टीम के ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे.