scorecardresearch

Warren Buffett के साथ लंच करने का मौका, आप भी लगा सकते हैं बोली

इस लंच के लिए बिडिंग ईबे इंक की वेबसाइट पर रविवार शाम को खुली और सप्ताह भर यानी 31 मई शाम 7.30 बजे तक चलेगी.

इस लंच के लिए बिडिंग ईबे इंक की वेबसाइट पर रविवार शाम को खुली और सप्ताह भर यानी 31 मई शाम 7.30 बजे तक चलेगी.

author-image
Bloomberg
एडिट
New Update
Want to have lunch with warren buffett, Bidding starts for this year's opportunity

Image: Reuters

Want to have lunch with warren buffett, Bidding starts for this year's opportunity Image: Reuters

क्या आप दुनिया के तीसरे सबसे रईस शख्स वॉरेन बफे (Warren Buffett) के साथ लंच करना चाहते हैं? अगर हां तो मौका आ चुका है. बफे के साथ लंच करने के लिए बिडिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि यह सस्ता नहीं होने वाला है. इस लंच के लिए बिडिंग ईबे इंक की वेबसाइट पर रविवार शाम को खुली और सप्ताह भर यानी 31 मई शाम 7.30 बजे तक चलेगी. बिडिंग 25000 डॉलर से शुरू हुई है, जो इंडियन करेंसी में इस वक्त 17.39 लाख रुपये बैठती है.

चैरिटी में जाता है ऑक्शन का पैसा

बर्कशायर हैथवे कंपनी के चेयरमैन व सीईओ और इन्वेस्टमेंट गुरू कहलाने वाले वॉरेन बॅफे के साथ लंच का यह आयोजन हर साल होता है. इस चैरिटी लंच के लिए बिडिंग से आने वाला पैसा सैन फ्रांसिस्को की एक चैरिटी संस्था ग्लाइड (Glide) फाउंडेशन में जाता है. यह संस्था भुखमरी, गरीबी और घर न होने की समस्या दूर करने की दिशा में काम करती है.

Advertisment

कैसे जुड़े Warren Buffett ग्लाइड से

पिछले 19 सालों से चल रहे इस चैरिटी लंच से वॉरेन बफे चैरिटी के लिए लगभग 3 करोड़ डॉलर जुटा चुके हैं. बफे अपनी पहली पत्नी सुसैन के जरिए ग्लाइड से जुड़े. वह इस फाउंडेशन की वॉलंटीर थीं. सुसैन की 2004 में मृत्यु हो गई थी.

वॉरेन बफे की कंपनी ने अमेजन डील की कीमत का किया खुलासा, खरीद लिए 4.83 लाख शेयर

विनर 7 लोगों को लंच पर ले सकता है साथ

चैरिटी लंच के लिए इस बिड को जीतने वाला वॉरेन बफे के साथ लंच करने के लिए अपने साथ 7 दोस्तों को ला सकता है. लंच न्यूयॉर्क के मैनहैटन में स्मिथ एंड वॉलेंस्की स्टेकहाउस में होता है.

19 सालों में विनर रहे बिडर्स और ऑक्शन में आया अमाउंट

साल 2000 में इस चैरिटी लंच के पहले ऑक्शन में 25000 डॉलर हासिल हुए थे. पिछले साल के ऑक्शन में 33 लाख डॉलर आए.

Want to have lunch with warren buffett, Bidding starts for this year's opportunity Image: Bloomberg

Want to have lunch with warren buffett, Bidding starts for this year's opportunity Image: Bloomberg