scorecardresearch

100 बिलियन डॉलर से अधिक के मालिक हुए Warren Buffett, दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स बफे 99% संपत्ति करते हैं दान

दिग्गज निवेशक Warren Buffett की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर (7.28 लाख करोड़ रुपये) से अधिक हो गई है.

दिग्गज निवेशक Warren Buffett की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर (7.28 लाख करोड़ रुपये) से अधिक हो गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Warren Buffett, Berkshire Hathaway, Berkshire Hathaway Inc Class A

On Tuesday, Nasdaq temporarily stopped displaying prices of Berkshire Hathaway Inc Class A shares over various data feeds.

दिग्गज निवेशक Warren Buffett की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर (7.28 लाख करोड़ रुपये) से अधिक हो गई है. बफे की कंपनी Berkshire Hathaway के शेयर भाव के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के चलते उनकी नेटवर्थ 10 हजार करोड़ डॉलर के पार पहुंची है. फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक उनकी संपत्ति का अधिकतम हिस्सा बर्कशायर से आता है जिसमें उनकी हिस्सेदारी वन-सिक्स्थ है. बर्कशायर 60 हजार करोड़ डॉलर की कंपनी है. मार्च में बर्कशायर के स्टॉक प्राइस रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए और उसके प्रति शेयर 4 लाख डॉलर से अधिक हो गए. कोरोना महामारी के बावजूद नेब्रास्का स्थित कंपनी ओमाहा ने 27 फरवरी को जानकारी किया कि पिछले वर्ष 2020 की चौथी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2020 में ऑपरेटिंग रिजल्ट्स में सुधार हुआ है. इसके अलावा एप्पल समेत अन्य स्टॉक्स में गेन्स के चलते बफे के प्रॉफिट में 3580 हजार करोड़ का प्रॉफिट हुआ.

खास बात यह है कि पांचवे सबसे अमीर शख्स बफे की नेटवर्थ और अधिक होती, अगर उन्होंने 2006 से बर्कशायर के शेयर्स बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और चार फैमिली चैरिटीज को दान देना शुरू न किया होता. पहले बफे के पास बर्कशायर की एक-तिहाई हिस्सेदारी थी. उन्होंने 4100 करोड़ डॉलर से अधिक का दान किया है. फोर्ब्स के मुताबिक बफे ने अपने नेटवर्थ का 99 फीसदी हिस्सा दान करने का वादा किया है.

Advertisment

Kalyan Jewellers IPO: 16 मार्च को खुलेगा 1175 करोड़ का आईपीओ, 86-87 रुपये हैं प्राइस बैंड

दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स हैं बफे

फोर्ब्स के मुताबिक बफे दुनिया के पांचवे सबसे अमीर हैं. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फोर्ब्स सूची में 17.96 हजार करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ अमेजन के सीईओ जेफ बेजॉस के टॉप पर रखा गया है. जेफ बेजॉस के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ 16.51 हजार करोड़ आंकी गई है. तीसरे स्थान पर 15.85 हजार करोड़ की संपत्ति के साथ एलवीएमएच के बेर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली को और चौथे स्थान पर 12.56 हजार करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को रखा गया है.

फेल हो रही कंपनी से बनाया अपना नेटवर्थ

1965 में जब वारेन बफे ने बर्कशायर का नियंत्रण संभाला था तो उस समय एक जबरदस्त घाटे में चल रही टेक्सटाइल कंपनी थी. आज की स्थिति यह है कि इसके पास जेरिको, बैट्री मेकर ड्यूरासेल और रेस्टोरेंट चेन डेयरी क्वीन समेत 60 से अधिक कंपनियों का स्वामित्व है. बर्कशायर स्टॉक ने इस साल 2021 में आउटपरफॉर्म किया है और कुछ एनालिस्ट्स ने इस महीने मार्च 2021 के लिए अपना टार्गेट भी बढ़ा दिया है. 90 वर्षीय बफे एक कांग्रेसमैन के पुत्र हैं और उन्होंने अपना पहला स्टॉक 11 वर्ष की उम्र में खरीदा था. इसके अलावा बफे ने 13 वर्ष की उम्र में पहली बार टैक्स फाइल किया था.

Warren Buffett