/financial-express-hindi/media/post_banners/6rLc2IwKnBx17WYJwU0s.jpg)
Image: Reuters
Image: Reutersवॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) ने अमेजन शेयरों की खरीद सौदे की डिटेल का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि बर्कशायर हैथवे ने अमेजन के 483300 शेयर खरीदे और यह पूरी डील 86.06 करोड़ डॉलर की रही. इसे अगर इंडियन करेंसी में आंका जाए तो यह रकम 6032.57 करोड़ रुपये बैठती है.
90 करोड़ डॉलर है इन शेयर की कीमत
मौजूदा स्टॉक प्राइस के हिसाब से अमेजन के बर्कशायर द्वारा खरीदे गए शेयरों की कीमत 90 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा है.
सालाना शेयरहोल्डर मीटिंग में किया था खुलासा
बता दें कि वॉरेन बफे ने बर्कशायर हैथवे की सालाना शेयरहोल्डर मीटिंग में अमेजॉन के शेयर खरीदने का खुलासा किया था. हालांकि उस वक्त इस सौदे की डिटेल नहीं बताई गई थी.
वॉरेन बफे की सीख से पिता-पुत्र की यह जोड़ी बन गई अरबपति, क्या है वह कीमती सबक
मार्च तिमाही में Berkshire Hathaway ने ये भी चले दांव
फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, बर्कशायर हैथवे ने अमेजन के अलावा ई-कॉमर्स लीडर व इन्वेस्टमेंट बैंक जेपी मॉर्गन चेस को भी एक हेल्थकेयर इनीशिएटिव के लिए पार्टनर बनाया है. यह भी खुलासा किया गया है कि कंपनी ने जेपी मॉर्गन चेस, डेल्टा एयरलाइंस और क्लाउड कंप्यूटिंग फर्म रेड हैट में अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ा दिया है. वहीं वेल्स फार्गो और साउथवेस्ट एयरलाइंस में हिस्सेदारी कम कर दी है.
Source: Bloomberg/Fox Business
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us