scorecardresearch

Who is Ajay Banga: कौन हैं भारतीय मूल के अजय बंगा, जो बने वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष?

World Bank New Chief Ajay Banga: भारतीय अमेरिकी अजय बंगा ने शुक्रवार को विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है.

World Bank New Chief Ajay Banga: भारतीय अमेरिकी अजय बंगा ने शुक्रवार को विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Copy-of-Untitled-Design

World Bank New Chief Ajay Banga: अजय को 2016 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री पुरस्कार भी मिल चुका है.

World Bank New Chief Ajay Banga: भारतीय अमेरिकी अजय बंगा ने शुक्रवार को विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है. इसके साथ ही वह दो वैश्विक वित्तीय संस्थानों, विश्व बैंक (World Bank) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में से किसी एक का प्रमुख बनने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए. 3 मई को, विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों ने 63 वर्षीय बंगा को पांच साल के कार्यकाल के लिए विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष के रूप में चुना था. फरवरी में, राष्ट्रपति जो बिडेन ने घोषणा की कि अमेरिका बंगा को विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए नामित करेगा.

विश्व बैंक ने जारी किया ये बयान

विश्व बैंक ने शुक्रवार को बैंक मुख्यालय में प्रवेश करते हुए बंगा की तस्वीर के साथ एक ट्वीट में कहा, “विश्व बैंक समूह के नए अध्यक्ष के रूप में अजय बंगा का स्वागत करने में हमारा साथ दें. हम एक रहने योग्य ग्रह पर गरीबी से मुक्त दुनिया बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं." वहीं, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने एक ट्वीट में कहा, "मैं अजय बंगा को शुभकामनाएं देती हूं क्योंकि वह आज विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में अपनी नई भूमिका ग्रहण कर रहे हैं. मैं अच्छा करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमारे संस्थानों के बीच गहरी साझेदारी जारी रखने की उम्मीद करती हूं." बंगा विश्व बैंक के प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं. उन्होंने डेविड मलपास की जगह ली, जिन्होंने फरवरी में पद छोड़ने की घोषणा की थी.

Advertisment

Also Read: हलवानों के समर्थन में उतरे 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेटर, जल्द मामले की सुनवाई की जताई उम्मीद

कौन हैं अजय बंगा?

भारतीय मूल के बंगा वर्तमान में जनरल अटलांटिक में उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे. इससे पहले वह मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और सीईओ रह चुके हैं. वह मास्टरकार्ड के शीर्ष पद पर 12 सालों तक रहे और दिसंबर 2021 में रिटायर हुए. उन्होंने 500 मिलियन ऐसे लोग जिनके पास बैंकों में खाते तक नहीं थे उन्हें डिजिटल अर्थव्यवस्था में शामिल होने में मदद की. यही नहीं महामारी के दौरान उन्होंने बैंक के 19,000 कर्मचारियों की छंटनी को टाल दिया था.

भारत में मिल चुका है पद्म श्री पुरस्कार

अपने करियर के दौरान, अजय टेक्नोलॉजी, डेटा और फाइनेंशियल सर्विसेज में इनोवेशन करने के लिए जाने जाते थे. वह इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के मानद अध्यक्ष हैं, जो 2020-2022 तक अध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं. वह टेमासेक में एक्सोर के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक भी हैं. अजय को 2016 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री पुरस्कार, 2019 में एलिस आइलैंड मेडल ऑफ ऑनर और बिजनेस काउंसिल फॉर इंटरनेशनल अंडरस्टैंडिंग ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

Imf World Bank Joe Biden