/financial-express-hindi/media/post_banners/GddYvHIWZfQ500421Jey.jpg)
दुनिया भर में अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
Covid News Updates: कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक इस पैंडेमिक (वैश्विक महामारी) के एंडेमिक बनने में अभी काफी लंबा समय है. पैंडेमिक का मतलब है कि कोरोना वायरस का खतरा दुनिया भर में बना हुआ है लेकिन एंडेमिक के केस में यह किसी सीमित इलाके में बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित करेगा. बता दें कि दुनिया भर के कई देशों में कभी हॉटस्पॉट रहे इलाकों में कोरोना के केसेज तेजी से कम हो रहे हैं लेकिन चीन के वित्तीय हब शंघाई में इसकी संक्रामकता कम नहीं दिख रही है. इसके चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दे रहे हैं.
एंडेमिक स्थिति भी सामान्य नहीं
डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसीज डायरेक्टर माइकल रेयॉन ने कोरोना के खतरे को अब अधिक संक्रामक नहीं समझने की धारणा पर चिंता जताया है. रेयान के मुताबिक ऐसा समझना भूल होगी क्योंति इसका मतलब है कि समस्या खत्म हो गई है लेकिन महामारी अभी गई नहीं है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कोरोना के हल्के या इसकी संक्रामता कम होने के अभी लक्षण नहीं दिख रहे हैं.
डब्ल्यूएचओ के सोशल मीडिया चैनल्स के लाइव प्रश्नोत्तर सेशन में रेयान ने कहा कि उनका निश्चित रूप से मानना है कि अभी कोरोना वायरस एंडेमिक सिचुएशन में नहीं पहुंची है. उनका यह भी कहना है कि एंडेमिक सिचुएशन का मतलब स्थिति सामान्य होना नहीं है क्योंकि मलेरिया और टीबी एंडेमिक बीमारियां हैं लेकिन इनके चलते अब भी हर साल लाखों की जान चली जाती है. एंडेमिक का मतलब है कि कोई बीमारी अभी भी मौजूद है लेकिन अब इसका खतरा किसी खास इलाके में ही है.
दुनिया भर में 50 करोड़ से अधिक आ चुके हैं मामले
कोरोना महामारी का खतरा दुनिया भर में अभी भी बना हुआ है और इसका बीए.2 सब-वैरिएंट तेजी से फैल रहा है. Reuters के मुताबिक गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमितों का अब तक का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच गया. हर दिन औसतन सबसे अधिक मामले दक्षिण कोरिया से आ रहे हैं.