/financial-express-hindi/media/post_banners/qYTBnlCUhhLZeh29NzSp.jpg)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन (Covaxin) की अंतरारष्ट्रीय सप्लाई पर रोक लगा दी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन (Covaxin) की अंतर्राष्ट्रीय सप्लाई पर रोक लगा दी है. WHO का कहना है कि गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (GMP) यानी अच्छी उत्पादन कार्यप्रणाली में कमी के चलते यह फैसला लिया गया है. WHO ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित COVID-19 वैक्सीन Covaxin की संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के माध्यम से सप्लाई पर रोक लगा दी है और मैन्युफैक्चरर को सुविधाओं को अपग्रेड करने और निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए कहा है.
डब्ल्यूएचओ का बयान
बयान के अनुसार डब्ल्यूएचओ ने वैक्सीन प्राप्त करने वाले देशों से उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है, हालांकि डब्ल्यूएचओ ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उचित कार्रवाई क्या होगी. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि वैक्सीन इफेक्टिव है और सुरक्षा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन निर्यात के लिए प्रोडक्शन को रोकने से कोवैक्सिन की सप्लाई बाधित होगी. WHO ने आगे कहा है कि यह रोक 14 से 22 मार्च तक डब्ल्यूएचओ पोस्ट इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) निरीक्षण के परिणामों के बाद लगाई गई है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कंपनी ने एहतियात के तौर पर निर्यात के लिए अपने प्रोडक्शन को सस्पेंड करने का फैसला किया है.
डब्ल्यूएचओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी जीएमपी की कमियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है और ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) और डब्ल्यूएचओ को प्रस्तुत करने के लिए एक सुधारात्मक और निवारक कार्य योजना विकसित कर रही है. वहीं, भारत बायोटेक की तरफ से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. एक दिन पहले, ही भारत बायोटेक की तरफ से कहा गया था कि कंपनी कोरोना रोधी टीके कोवैक्सीन का प्रोडक्शन कुछ समय के लिए घटाने जा रही है. भारत बायोटेक ने कहा था कि वह सभी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कोविड के टीके कोवैक्सीन के उत्पादन को अस्थायी रूप से कम कर रहा है.