/financial-express-hindi/media/post_banners/rbafX9gqWqZarTiQYJ83.jpeg)
All flights across US grounded : अमेरिका के आसमान में उड़ने वाले तमाम विमान बुधवार को अचानक एयरपोर्ट पर खड़े हो गए. (Photo : AP)
All flights across US grounded : अमेरिका के आसमान में उड़ने वाले तमाम विमान बुधवार को अचानक एयरपोर्ट पर खड़े हो गए. एक भी फ्लाइट आसमान में नहीं रह गई. दुनिया भर के समाचार माध्यमों में अचानक इस खबर ने खलबली मचा दी. यह खबर लिखे जाने तक भी अमेरिका के आसमान में विमानों की आवाजाही बहाल नहीं की जा सकी है. अमेरिका के सिविल एविशन रेगुलेटर - फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया है कि उसके सिस्टम में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई है, जिसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है.
खराबी को ठीक करने की कोशिश जारी
FAA अपने आधिकारिक ट्विटल हैंडल के जरिए लगातार इस बारे में जानकारी दे रहा है. सबसे ताजा ट्वीट में उसने बताया है कि नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम (Notice to Air Missions system) को पूरी तरह ठीक करने का काम अभी जारी है. FAA ने सभी एयरलाइंस को अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह 9 बजे (भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे) तक सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स की रवानगी को रोकने का आदेश दिया है.
इससे पहले किए गए ट्वीट में FAA ने बताया था कि तकनीकी खराबी का असर पूरे नेशनल एयरस्पेस सिस्टम से संचालन पर पड़ा है. कुछ फंक्शन्स को ठीक कर लिया गया है, लेकिन कई चीजें अब तक ठीक नहीं हो सकी हैं.
Update 3: The FAA is still working to fully restore the Notice to Air Missions system following an outage.⁰⁰The FAA has ordered airlines to pause all domestic departures until 9 a.m. Eastern Time to allow the agency to validate the integrity of flight and safety information.
— The FAA ✈️ (@FAANews) January 11, 2023
अमेरिका में सुबह-सुबह रुकीं सारी उड़ानें
अमेरिका में तमाम फ्लाइट्स के अचानक ठप हो जाने की खबर उस वक्त आई, जब वहां बुधवार की सुबह हो रही थी. हालांकि भारत में तब शाम हो चली थी. अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) ने पहले खबर दी कि भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे के करीब अमेरिका के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर 400 से ज्यादा विमान खड़े रह गए. इसके बाद अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन (CNN) ने भारतीय समय के मुताबिक शाम करीब 5.15 बजे बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से 1200 फ्लाइट्स लेट हो गईं हैं और 93 को रद्द करना पड़ा है.
FAA के कंप्यूटर सिस्टम में आई खराबी
अमेरिकी आकाश से अचानक सारी फ्लाइट्स नदारद हो जाएं तो लोगों का चौंकना स्वाभाविक है. सबके मन में यही सवाल उठेगा कि आखिर ऐसा हुआ क्यों? अमेरिकी मीडिया की खबरों में जल्द ही बताया जाने लगा कि तमाम उड़ानों के अचानक रुक जाने की वजह कंप्यूटर सिस्टम की खराबी या टेक्निकल ग्लिच (technical glitch) है. जल्द ही यह भी पता चला कि यह खराबी अमेरिका में सिविल एविशन के रेगुलेटर - फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के कंप्यूटर सिस्टम में आई है.
अपडेट नहीं हो रहा सिविल एविशन रेगुलेटर का कंप्यूटर सिस्टम
FAA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हैंडल के जरिए बताया कि FAA का जो सिस्टम विमानों के पायलट्स और उड़ान में मदद करने वाले अन्य कर्मचारियों को किसी खतरे की जानकारी देता है, वह ठीक से काम नहीं कर रहा है. यही सिस्टम पायलट्स को एयरपोर्ट फैसिलिटी से जुड़ी सेवाओं और तमाम जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में भी ताजा जानकारी मुहैया कराता है. पता चला कि यह सिस्टम ताजा जानकारी को अपडेट करके पायलट्स और चालक दल के सदस्यों तक पहुंचा नहीं पा रहा है. इसी वजह से पूरे अमेरिका में तमाम उड़ानें संचालित नहीं हो पा रही हैं.