scorecardresearch

Amazon CEO का पद छोड़ेंगे जेफ बेजॉस, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स की कितनी है संपत्ति?

Jeff Bezos Amazon के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. Andy Jassy को Amazon का CEO नियुक्त किया जाएगा जो अभी कंपनी में क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रमुख हैं.

Jeff Bezos Amazon के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. Andy Jassy को Amazon का CEO नियुक्त किया जाएगा जो अभी कंपनी में क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रमुख हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
world 2nd richest person jeff bezos will step down from ceo in third quarter of 2021 and become executive chairman amazon new ceo andy jassy

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं.

ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी Amazon के संस्थापक Jeff Bezos जल्द ही कंपनी के सीईओ के कार्यभार से मुक्त होने वाले हैं. अगली पारी में वह कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. बेजोस ने करीब 30 साल तक यह जिम्मेदारी संभाली. उनके बाद एंडी जैसी (Andy Jassy) को कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया जाएगा जो अभी कंपनी में क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रमुख के तौर पर कार्यरत हैं. अमेजन ने कंपनी के वित्तीय परिणामों के साथ कंपनी में जेफ बेजॉस की बदली भूमिका के बारे में एक ब्लॉग के जरिए जानकारी दी. इस साल 2021 की तीसरी तिमाही में बेजॉस एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हो जाएंगे. 14.37 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ बेजॉस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं.

इस पर करेंगे फोकस

अमेजन कर्मियों को लिखे पत्र में बेजॉस ने लिखा है कि वह नई शुरुआत पर फोकस करना चाहते हैं. ई-मेल में बेजॉस ने लिखा कि अमेजन अब सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण मुद्दों पर बड़ी भूमिका निभाना चाहती है. अपनी नई भूमिका के बारे में बेजॉस ने लिखा कि एग्जेक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर वह अमेजन के महत्वपूर्ण इनीशिएटिव्स में शामिल रहेंगे. इसके अलावा वह डे 1फंड, बेजॉस अर्थ फंड, ब्लू ओरिजिन, द वाशिंगटन पोस्ट के साथ अन्य महत्वपूर्ण चीजों पर फोकस करेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी की बाजार में शानदार एंट्री, शेयर 18% प्रीमियम पर लिस्ट

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं Jeff Bezos

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक इस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. हालांकि कुछ महीने पहले तक वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे. टेस्ला के मालिक Elon Musk ने उन्हें पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर शख्स हो चुके हैं. ब्लूमरबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इस समय मस्क की संपत्ति 20.8 हजार करोड़ डॉलर (15.17 लाख करोड़ रुपये) है. सूची में दूसरे स्थान पर काबिज जेप बेजॉस के पास 19.7 हजार करोड़ डॉलर (14.37 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है. तीसरे स्थान पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स 13.4 हजार करोड़ डॉलर (9.77 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स हैं.

Amazon Jeff Bezos