scorecardresearch

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): बेटियों के नाम खुलता है यह अकाउंट, जानिए इसके 10 बड़े फायदे

Sukanya Samriddhi Yojana में खाता खुलने के दिन से 14 साल पूरा होने तक निवेश करना होता है. लेकिन यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है. खाते के 14 साल पूरा होने के बाद से 21 साल तक खाते में उस समय के तय ब्याज दर के हिसाब से पैसा जुड़ता रहेगा.

Sukanya Samriddhi Yojana में खाता खुलने के दिन से 14 साल पूरा होने तक निवेश करना होता है. लेकिन यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है. खाते के 14 साल पूरा होने के बाद से 21 साल तक खाते में उस समय के तय ब्याज दर के हिसाब से पैसा जुड़ता रहेगा.

author-image
FE Online
New Update
sukanya samriddhi yojana account every detail of this post office saving scheme

सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के 18 साल होने पर निकाल सकते हैं पैसा

sukanya samriddhi yojana account every detail of this post office saving scheme SSY: सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के 18 साल होने पर निकाल सकते हैं पैसा

Sukanya Samriddhi Yojana : अगर आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए निवेश प्लान तलाश रहे हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक अच्छा विकल्प हो सकता है. बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर कोई भी व्यक्ति या कानूनी अभिभावक 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए यह अकाउंट खुलवा सकता है.

Advertisment

1 जनवरी 2019 से इस योजना में 8.5 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा है. इस योजना में निवेश करने पर 80सी के तहत टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्कीम को 22 जनवरी 2015 में शुरू किया गया था. स्कीम पूरी होने पर पूरा फंड उस लड़की को मिलेगी, जिसके नाम पर ये खाता खुलवाया गया हो. आइए जानते हैं इस योजना 10 बड़ी खास बातें...

1. SSY में सिर्फ 250 रुपये से कर सकते हैं शुरू

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में न्यूनतम 250 रुपये सालाना जमा करना होगा. पहले यह 1000 रुपये सालाना निवेश की अनिवार्यता थी. योजना के तहत अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा किया जा सकता है.

2. मिल सकते हैं 50 लाख रुपये

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत अगर आप हर साल 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको कुल 14 लाख रुपये निवेश करना होगा. इस खाते पर सरकार ने अब 8.5 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज दरें तय की हैं. ऐसे में 21 साल बाद जब खाता मेच्योर होगा तो आपका निवेश करीब 50 लाख रुपये के आस-पास हो जाएगा.

3. टैक्स छूट का लाभ

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है.

4. बेटी के 18 साल होने पर निकाल सकते हैं पैसा

अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत है तो आप जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं.

5. एकमुश्त जमा करना जरूरी नहीं

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप या तो एक बार में या फिर थोड़ा-थोड़ा करके किस्तों में पैसा जमा कर सकते हैं. नंबर ऑफ डिपॉजिट पर कोई सीमा नहीं है, इसका मतलब है या तो आप हर महीने या तिमाही में या जब भी आपके पास पैसे हों, SSY में रकम जमा कर सकते हैं.

6. खाता बंद होने पर आसानी से हो सकता है चालू

अगर आप किसी साल सुकन्या समृद्धि योजना खाते में न्यूनतम राशि जमा करना भूल जाते हैं तो आपका खाता बंद हो जाएगा. लेकिन 50 रुपये की पेनल्टी फीस के साथ यह खाता दोबारा चालू किया जा सकता है. 50 रुपये पेनल्टी फीस के साथ खाताधारक को वह राशि जिससे उसने खाता खुलवाया है, जमा करनी पड़ेगी.

7. बेटी के 21 साल पूरा होने पर योजना बंद

आप इस योजना को अपनी बेटी के 21 साल उम्र पूरा करने पर बंद कर सकते हैं. उसके बाद यह परिपक्व होगा और और उस लड़की को इसका भुगतान किया जाएगा जिसके नाम पर खाता खोला गया है.

8. 2 बेटियों के लिए खोल सकते हैं खाता

यह खाता कोई भी व्यक्ति अपनी 10 साल से कम उम्र की 2 बेटियों के लिए खुलवा सकता हैं.

9. 14 साल तक करना है निवेश

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलने के दिन से 14 साल पूरा होने तक निवेश करना होता है. लेकिन यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है. खाते के 14 साल पूरा होने के बाद से 21 साल तक खाते में उस समय के तय ब्याज दर के हिसाब से पैसा जुड़ता रहेगा.

10. बैंक और पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं खाता

यह खाता आप अपने किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. यह खाता किसी प्राइवेट या पब्लिक बैंक में भी खुलवाया जा सकता है.

(नोट: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ब्याज दर और फीचर्स की जानकारी पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है.)