scorecardresearch

5 Diwali Resolutions: इस बार दिवाली पर करें ये 5 संकल्प, उम्र भर होती रहेगी धनवर्षा

5 Personal Finance Tips for Diwali 2023 : दिवाली पर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करना काफी नहीं, धन की बचत और वेल्थ क्रिएशन के लिए पूरे साल काम करना जरूरी है.

5 Personal Finance Tips for Diwali 2023 : दिवाली पर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करना काफी नहीं, धन की बचत और वेल्थ क्रिएशन के लिए पूरे साल काम करना जरूरी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Personal Finance tips for Diwali 2023, financial resolutions for Diwali 2023, दिवाली 2023 के लिए पर्सनल फाइनेंस टिप्स, दिवाली 2023 के लिए फाइनेंशियल रिजोल्यूशन, दिवाली पर वित्तीय संकल्प

5 Personal Finance Resolution for Diwali 2023 : इस साल दिवाली पर लें ये 5 फाइनेंशियल रिजोल्यूशन, साल भर होती रहेगी धनवर्षा

5 Financial Resolutions for Diwali 2023: दिवाली पर सभी धन की देवी लक्ष्मी का पूजन करते हैं. यानी यह त्योहार धन-संपत्ति के महत्व से जुड़ा है. लेकिन अगर आप जीवन में धन-संपत्ति की अहमियत सही ढंग से समझते हैं और अपने भविष्य को आर्थिक रूप से बेहतर बनाना चाहते हैं, तो साल में सिर्फ एक दिन लक्ष्मी पूजन करना काफी नहीं है. इसके लिए आपको दिवाली पर कुछ ऐसे फाइनेंशियल रिजोल्यूशन यानी आर्थिक संकल्प लेने चाहिए, जिनसे आपको हमेशा लाभ होता रहे. आइए बात करते हैं कुछ ऐसे ही आसान फाइनेंशियल रिजोल्यूशन की, जिन पर अमल करके आप जीवन भर धनवर्षा का आनंद ले सकते हैं.

1. बजट बनाकर खर्च करें

जिन खर्चों का आपको पहले से अंदाजा है, उनके लिए बजट बनाने की आदत डालें. बजट बनाने और हिसाब-किताब रखने की आदत भले ही पुराने जमाने की बात लगती हो, लेकिन यह पुरानी आदत आज भी उतनी ही फायदेमंद है. साल में एक बार ली जाने वाली छुट्टी हो या वीकेंड में बाहर खाने की प्लानिंग या फिर दिवाली का सेलिब्रेशन. अगर आप इन सब पर खर्च करने से पहले बजट बनाते हैं और उस पर अमल करते हैं, तो आपको इससे काफी लाभ हो सकता है.

2. महंगे खर्चों को कुछ दिन टालकर देखें

Advertisment

महंगे खर्च के फैसलों को कुछ समय के लिए टाल दें. किसी भी चीज पर बड़ी रकम खर्च करने से पहले कम से कम एक महीने का वक्त लें. कार बदलने से पहले, किचन का मेकओवर करने से पहले या ऐसे ही तमाम बड़े खर्चों से पहले खुद को रोकें. अगर वह खर्च वाकई जरूरी होगा, तो एक महीने बाद भी उतना ही जरूरी बना रहेगा. आपको ये सोचकर हैरानी होगी कि इनमें से कई खर्च एक महीने बाद आपको उतने महत्वपूर्ण नहीं लगेंगे, जितने पहले लग रहे थे.

3. सरप्लस फंड को इनवेस्ट करें

आपके पास जो भी सरप्लस फंड हो, उसे इनवेस्ट करने की आदत डालें. अपने वेतन की तारीख से एक दिन पहले अपने बैंक खाते को देखें. हर महीने उसमें एक छोटी रकम छोड़कर बाकी पैसों को इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके निवेश कर दें. इस नियमित निवेश के लिए रिकरिंग डिपॉजिट (RD) या एसआईपी (SIP) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ऐसा रेगुलर निवेश लंबी अवधि में आपके लिए बड़ा वेल्थ क्रिएटर साबित हो सकता है.

Also read : Equity vs Debt vs Gold: संवत 2080 के लिए मजबूत करें निवेश पोर्टफोलियो, किस एसेट क्लास में कितना लगाएं पैसा?

4. अपने एसेट्स की लिस्ट बनाएं

अपनी सभी संपत्तियों की लिस्ट एक एक्सेल शीट में बनाएं. इस लिस्ट की शुरुआत अपने घर, गहनों, एफडी से करें और फिर उसमें अपने तमाम इक्विटी शेयर और म्यूचुअल फंड समेत बाकी चीजों को जोड़ें. आपको इस लिस्ट में संपत्ति की लागत, क्वांटिटी, होल्डिंग का ब्योरा और संभव हो तो मौजूदा बाजार भाव की जानकारी दर्ज करनी चाहिए. आपके सभी एसेट्स का यह दस्तावेज आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग से लेकर वसीयत बनाने तक में काफी मददगार साबित होगा. साथ ही किसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में आपके परिवार के सदस्यों के बहुत काम आएगा.

Also read : दिवाली बोनस का कैसे करें इस्तेमाल, बेहतर भविष्य के लिए सावधानी से तय करें अपनी प्राथमिकताएं

5. गैर-जरूरी बैंक अकाउंट्स को बंद कर दें

ऐसे बैंक अकाउंट्स यानी खातों की पहचान करें, जिनकी अब आपको जरूरत नहीं है. हममें से बहुत सारे लोगों के नाम ऐसे बैंक अकाउंट होंगे, जो किसी पिछली नौकरी के दौरान खोले गए, लेकिन नौकरी बदलने के बाद उनका इस्तेमाल बंद हो गया. कई बार उनमें छोटी-मोटी रकम बरसों तक यूं ही पड़ी रह जाती है. आज के दौर में जब सभी बैंक अकाउंट पैन (PAN) और आधार (Aadhaar) नंबर से जुड़े होते हैं, इतने सारे बैंक खाते रखने का कोई मतलब नहीं है. हो सकता है आप लंबे समय से उन्हें बंद करने के बारे में सोच रहे हों, लेकिन ऐसा कर नहीं पा रहे हों. तो इस बार दिवाली पर एक या दो जरूरी अकाउंट्स के अलावा इस्तेमाल नहीं होने वाले सभी बैंक खातों को एक-एक करके बंद करने का संकल्प करें.

Diwali Financial Planning Financial Goals Financial Planning Tips