scorecardresearch

अटल पेंशन योजना: 5 साल में 2.23 करोड़ ने खोला अकाउंट, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा

सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी 'अटल पेंशन योजना' को लागू हुए 5 साल हो गए हैं.

सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी 'अटल पेंशन योजना' को लागू हुए 5 साल हो गए हैं.

author-image
FE Online
New Update
APY, Atal Pension Yojana maturity benefits, calculator, chart, per month pension,

The APY calculator is available on the NPS Trust website which helps one calculate the tentative pension and lump sum amount.

5 years of atal pension yojana, APY, monthly pension scheme, pension upto 5000 monthly, अटल पेंशन योजना, how you can take benefit online and offline सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी 'अटल पेंशन योजना' को लागू हुए 5 साल हो गए हैं.

सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी 'अटल पेंशन योजना' को लागू हुए 5 साल हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 9 मई, 2015 को इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना में 60 साल की उम्र के बाद 1 हजार से 5 हजार महीने पेंशन देने का इंतजाम है. इस योजना को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा संचालित किया जाता है. PFRDA ने जानकारी दी है कि इस योजना से अब तक 2.23 करोड़ लोग जुड़े हैं और इस स्कीम से जुड़ने वालों में पुरुषों और महिलाओं का अनुपात 57:43 का है.

पिछले वित्त वर्ष में 70 लाख लोग जुड़े

Advertisment

PFRDA की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष में योजना से करीब 70 लाख अंशधारक जुड़े. पहले 2 साल में लगभग 50 लाख अंशधारक इससे जुड़े और तीसरे साल में यह संख्या दोगुनी होकर एक करोड़ पर पहुंच गई. वहीं, चौथे साल में यह संख्या बढ़कर 1.50 करोड़ हो गई.

क्या है यह योजना

अटल पेंशन योजना खासतौर से कमजोर आयवर्ग वालों को ध्सान में रखकर उनके बेहतर भविष्य के लिए शुरू किया गया. इसमें कोई भी 18 से 40 साल तक का भारतीय नागरिक हिस्सा ले सकता है. के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 अकाउंट खोलने के बाद अलग अलग उम्र और पेंशन स्लैब के हिसाब से उसे आंशिक योगदान करना होता है.

अगर 18 साल में 1000 रुपये से 5000 रुपये मंथली स्कीम के लिए योजना से जुड़ते हैं तो आपका योगदान 42 रुपये प्रति माह से 210 रुपये प्रति माह से शुरू होगा. वहीं यदि कोई सब्सक्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 रुपए से लेकर 1454 रुपए प्रतिमाह तक का मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन करना होगा. उम्र बढ़ने के साथ साथ आंशिक योगदान उसी अनुपात में बढ़ता जाएगा.

ऑनलाइन और आफलाइन खुल जाएगा खाता

अटल पेंशन योजना के तहत किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट शुरू कर सकते हैं.

अटल पेंशन योजना के तहत ऑनलाइन भी अकाउंट खोल सकते हैं.

अगर ऑनलाइन खोलना हो अकाउंट

मान लीजिये आपका खाता एसबीआई बैंक में है और आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा है.

आवेदन के लिए पहले आपको एसबीआई में लॉग इन करना होगा.

इसके बाद e-Services लिंक पर क्लिक करना होगा.

जो नया विंडो खुलेगा, उस पर एक लिंक सोशल सिक्युरिटी स्कीम के नाम से होगा. वहां आपको क्लिक करना होगा.

उसके बाद आपको 3 विकल्प दिखेंगे, PMJJBY/PMSBY/APY. यहां आपको APY यानी अटल पेंशन योजना पर क्लिक करना होगा.

उसके बाद आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी. जिसमें सही अकाउंट नंबर, नाम, उम्र और पता आदि की जानकारी देनी होगी.

पेंशन के विकल्पों में आप कौन सा चुन रहे हैं, मसलन 5000 रुपए मंथली.

उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कंट्रीब्यूशन तय हो जाएगा.

क्या है जरूरी

स्कीम में शामिल होने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और एक्टिव मोबाइल नंबर का होना जरूरी है.

कोई शख्स इस स्कीम को लेता है तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा.

इन्वेस्टर्स मंथली, क्वाटरली या सेमी-एनुअल यानी 6 माह की अवधि में निवेश कर सकते हैं.

Atal Pension Yojana