scorecardresearch

इन 8 बैंकों का कर्ज हो चुका है सस्ता, चेक करें नए लोन रेट

सभी बैंकों को मिलाकर यह कटौती 0.05 फीसदी से लेकर 0.30 फीसदी तक की है. 

सभी बैंकों को मिलाकर यह कटौती 0.05 फीसदी से लेकर 0.30 फीसदी तक की है. 

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
इन 8 बैंकों का कर्ज हो चुका है सस्ता, चेक करें नए लोन रेट

8 banks have reduced loan rates in january 2020 so far, sbi, pnb, icici bank. bank of baroda, oriental bank of commerce, indian bank, bank of maharashtra, union bank of india Image: PTI

नया साल शुरू होने के बाद से अब तक 8 बैंक अपनी कर्ज दरों में कटौती कर चुके हैं. सभी बैंकों को मिलाकर यह कटौती 0.05 फीसदी से लेकर 0.30 फीसदी तक की है. कर्ज दरें घटाने में सबसे आगे SBI, PNB और ICICI बैंक रहे, जिन्होंने 2020 के पहले दिन से ही अपना कर्ज सस्ता कर दिया. इसके बाद कुछ अन्य बैंकों ने भी ग्राहकों को सस्ते कर्ज का तोहफा दिया है. आइए जानते हैं सभी 8 बैंकों की नई कर्ज दरें...

SBI

Advertisment

SBI ने एक्सटर्नल बेंचमार्क से लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है और यह 1 जनवरी से प्रभावी है. अब बैंक में एक्सटर्नल बेंचमार्क से लिंक्ड लेंडिंग रेट 8.05 फीसदी से घटकर 7.80 फीसदी सालाना हो गई है.

ICICI बैंक

बैंक ने सभी अवधियों के कर्ज पर MCLR को 0.05 फीसदी घटाया है. 1 जनवरी से कटौती लागू होने के बाद बैंक की नई कर्ज दरें इस तरह हैं...

  • ओवरनाइट लोन के लिए 7.95 फीसदी
  • 1 माह के कर्ज पर 7.95 फीसदी
  • 3 माह के कर्ज पर 8 फीसदी
  • 6 माह के कर्ज पर 8.15 फीसदी
  • 1 साल के कर्ज पर 8.20 फीसदी

पंजाब नेशनल बैंक

PNB ने विभिन्न अवधि​यों के कर्ज पर MCLR में 0.30 फीसदी तक की कटौती की है. यह 1 जनवरी से प्रभावी है. अब बैंक की नई कर्ज दरें इस तरह हैं...

8 banks have reduced loan rates in january 2020 so far, sbi, pnb, icici bank. bank of baroda, oriental bank of commerce, indian bank, bank of maharashtra, union bank of india Image: PNB

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक ने विभिन्न अवधि के कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव किया है. इसके तहत एक दिन की अवधि वाले कर्ज के MCLR को 7.95 फीसदी से घटकार 7.90 फीसदी किया गया है. हालांकि एक महीने के कर्ज का MCLR 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया गया है. तीन महीने की अवधि के लिए MCLR 8.15 फीसदी रहेगा. छह महीने के कर्ज के लिए MCLR 8.25 फीसदी से घटाकर 8.20 फीसदी किया गया है. एक साल की अवधि वाले कर्ज के लिए MCLR 8.30 फीसदी है. नई दरें 3 जनवरी से प्रभावी हैं.

Tax Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन 5 स्कीम्स में निवेश से बचेगा टैक्स, बेहतर रिटर्न के साथ पैसा भी रहेगा सुरक्षित

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने विभिन्न अवधियों के कर्ज पर MCLR में 0.45 फीसदी तक की कटौती की है. यह कटौती 7 जनवरी 2020 से प्रभावी हुई है. बैंक की नई कर्ज दरें इस तरह हैं...

  • ओवरनाइट लोन के लिए 7.60 फीसदी
  • 1 माह के कर्ज पर 7.70 फीसदी
  • 3 माह के कर्ज पर 7.75 फीसदी
  • 6 माह के कर्ज पर 7.90 फीसदी
  • 1 साल के कर्ज पर 8.25 फीसदी

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

इस बैंक ने विभिन्न अवधियों के कर्ज पर MCLR में 0.05-0.15 फीसदी तक की कटौती की है. यह कटौती 10 जनवरी से प्रभावी है. बैंक की नई कर्ज दरें इस तरह हैं...

  • ओवरनाइट लोन के लिए 7.55 फीसदी
  • 1 माह के कर्ज पर 7.60 फीसदी
  • 3 माह के कर्ज पर 7.80 फीसदी
  • 6 माह के कर्ज पर 8 फीसदी
  • 1 साल के कर्ज पर 8.15 फीसदी

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी MCLR में 0.10 फीसदी की कटौती की है. यह कटौती 11 जनवरी से प्रभावी होकर 10 फरवरी 2020 तक रहेगी. अब बैंक की नई कर्ज दरें इस तरह हैं...

8 banks have reduced loan rates in january 2020 so far, sbi, pnb, icici bank. bank of baroda, oriental bank of commerce, indian bank, bank of maharashtra, union bank of india Image: Union Bank of India

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 माह के कर्ज पर MCLR 0.05 फीसदी घटाया है. यह कटौती 12 जनवरी 2020 से प्रभावी हुई है. इसके बाद बैंक की नई कर्ज दरें इस तरह हैं...

  • ओवरनाइट लोन के लिए 7.65 फीसदी
  • 1 माह के कर्ज पर 7.60 फीसदी
  • 3 माह के कर्ज पर 7.80 फीसदी
  • 6 माह के कर्ज पर 8.10 फीसदी
  • 1 साल के कर्ज पर 8.25 फीसदी

(नोट: ये रेट बैंकों की वेबसाइट से लिए गए हैं.)

Punjab National Bank Indian Bank Union Bank Of India Sbi Icici Bank Oriental Bank Of Commerce Bank Of Baroda Bank Of Maharashtra