/financial-express-hindi/media/post_banners/N0as2UOOawbpFbgMdQ2y.jpg)
एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
Cheapest Education Loan: अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए अगर पैसों की दिक्कत आ रही है तो इसके लिए आप बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों से कर्ज ले सकते हैं. पढ़ाई जारी रखने के लिए सात फीसदी से भी कम दर पर एजुकेशन लोन ले सकते हैं. इस लोन से पढ़ाई का पूरा खर्च कवर हो जाता है और इसकी ईएमआई शुरू करने से पहले पढ़ाई खत्म होने के बाद कुछ समय भी मिलता है ताकि जॉब हासिल की जा सके. एजुकेशन लोन का एक फायदा टैक्स में भी मिलता है. इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80ई के तहत एजुकेशन लोन के लिए चुकाए गए ब्याज पर टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है.
15 साल का रीपेमेंट पीरियड
पढ़ाई के लिए कर्ज लेने पर इसकी किश्त तुरंत नहीं शुरू हो जाती है बल्कि एक अवधि यानी मोरेटोरियम पीरियड के बाद यह शुरू होती है. आमतौर पर जब आप पढ़ाई खत्म करते हैं तो उसके बाद भी 6-12 महीने तक इसकी किश्त नहीं शुरू होगी और यह अवधि पढ़ाई के बाद जॉब खोजने के लिए दी जाती है. मोरेटोरियम पीरियड सभी लेंडर्स के लिए अलग-अलग होता है. आमतौर पर यह मोरेटोरियम अवधि खत्म होने के बाद 15 साल के भीतर पूरा कर्ज किश्तों में चुकाना होता है.
7% से भी कम दर पर ले सकते हैं एजुकेशन लोन
एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अन्य कैटेगरी के लोन की तरह इसके लिए भी आवेदन से पहले विभिन्न बैंकों में ब्याज दर और टेन्योर की तुलना जरूर कर लेनी चाहिए. कई लोन राशि के लिए अलग-अलग टेन्योर पर तुलना करके ही आखिरी फैसला लें. इसके अलावा कुछ बैंक स्पेशिफिक लोन अमाउंट तक प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लेते हैं और अगर पैरेंट्स के साथ साझे में मिलकर कर्ज ले रहे हैं तो आमतौर पर 7.5 लाख रुपये तक किसी गारंटी की जरूरत भी नहीं होती है. नीचे विभिन्न बैंकों में 7 साल की अवधि के लिए 20 लाख रुपये के लोन के लिए ब्याज दर और ईएमआई के बारे में बताया जा रहा है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/PnFCMn9Wq1VDpyY5JFbB.jpg)
(स्रोत: बैंकबाजारडॉटकॉम. ईएमआई के कैलकुलेशन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य चार्जेज को शामिल नहीं किया गया है और यह 7 साल की अवधि के लिए 20 लाख रुपये के एजुकेशन लोन के लिए है. बैंकों की वेबसाइट पर 21 जून 2022 को दिए गए दर के मुताबिक.)
एजुकेशन लोन की क्यों पड़ती है जरूरत
उच्च शिक्षा लगातार महंगी होती जा रही है और सभी स्टूडेंट इसके लिए पैसों का इस्तेमाल खुद से नहीं कर सकते हैं. वहीं अगर विदेशों में पढ़ाई करनी है तो पैसे जुटाना और मुश्किल हो जाता है क्योंकि वहां कॉलेज की फीस विदेशी मुद्रा में चुकानी होती है और रहने-खाने, आने-जाने व अन्य जरूरतों का खर्च भी विदेशी मुद्रा में चुकाना होता है.