scorecardresearch

अडानी ग्रुप ने निवेशकों को दिया भरोसा, कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध, शेयरधारकों को देंगे तगड़ा रिटर्न

Adani Group Statement: अडाणी ग्रुप ने निवेशकों को दिलासा देते हुए कहा कि उसका बही-खाता ‘बहुत अच्छी’ स्थिति में है. ग्रुप के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसकी नजर कारोबार में जारी बढ़ोतरी की रफ्तार कायम रखने पर टिकी हुई है.

Adani Group Statement: अडाणी ग्रुप ने निवेशकों को दिलासा देते हुए कहा कि उसका बही-खाता ‘बहुत अच्छी’ स्थिति में है. ग्रुप के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसकी नजर कारोबार में जारी बढ़ोतरी की रफ्तार कायम रखने पर टिकी हुई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
अडानी ग्रुप ने निवेशकों को दिया भरोसा, कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध, शेयरधारकों को देंगे तगड़ा रिटर्न

Adani Group Statement: अडाणी समूह पर सितंबर, 2022 की तिमाही के अंत में 2.26 लाख करोड़ रुपये का कुल कर्ज था जबकि उसके पास 31,646 करोड़ रुपये की नकदी थी.

Adani Group Statement: अडानी ग्रुप (Adani Group) ने अपनी कंपनियों के शेयरों में जारी उठा-पटक के बीच बुधवार को बड़ा बयान दिया है. अडानी ग्रुप ने निवेशकों को दिलासा देते हुए कहा कि उसका बही-खाता ‘बहुत अच्छी’ स्थिति में है. अडानी ग्रुप के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसकी नजर कारोबार में जारी बढ़ोतरी की रफ्तार कायम रखने पर टिकी हुई है. अमेरिकी निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर शेयरों के दाम गलत तरीके से बढ़ाने का आरोप लगाए जाने के बाद से समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे निवेशकों के हितों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

Adani Hindenburg Row: अडानी ग्रुप के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, 17 फरवरी को दी तारीख

शेयरधारकों को देंगें तगड़ा रिटर्न: अडानी ग्रुप

Advertisment

अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) जुगशिंदर सिंह ने तिमाही की नतीजों का एलान करने के बाद कहा कि ग्रुप अपने इंटरनल कंट्रोल (Internal Controls), कंप्लायंस (Compliance) और कंपनी ऑपरेशन (Company Operations) को लेकर आश्वस्त है. समूह ने अपनी कंपनियों के फाइनेंशियल स्टेटमेंट अलग से जारी कर यह बताने की कोशिश की कि उसके पास पर्याप्त नकदी है और वह अपने कर्जों को चुकाने की क्षमता रखता है. जुगशिंदर सिंह ने कहा कि हमारा बही-खाता बहुत अच्छी स्थिति में है. मौजूदा बाजार के स्थिर होते ही हम अपनी कैपिटल मार्केट रणनीति की समीक्षा करेंगे, लेकिन हम आश्वस्त हैं कि हम शेयरधारकों को तगड़ा रिटर्न दे सकें.

Gold and Silver Price Today: सोना 582 रुपये सस्ता, चांदी का भाव 741 रुपये गिरा, चेक करें लेटेस्ट रेट

नगदी की कोई कमी नहीं

गौतम अडानी की अगुवाई वाला यह समूह 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही लगातार दबाव में है. हालांकि अडानी ग्रुप ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को झूठ बताते हुए उन्हें खारिज कर दिया लेकिन निवेशकों का भरोसा इससे प्रभावित हुआ है. पिछले तीन सप्ताह में समूह की कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 125 अरब डॉलर तक गिर चुका है. इसपर सिंह ने कहा कि हमारा ध्यान बाजार के इस उतार-चढ़ाव भरे माहौल में अपना कारोबारी रफ्तार जारी रखने पर है. अडानी ग्रुप पर सितंबर, 2022 की तिमाही के अंत में 2.26 लाख करोड़ रुपये का कुल कर्ज था जबकि उसके पास 31,646 करोड़ रुपये की नकदी थी.