scorecardresearch

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने लॉन्च किया ‘उद्योग प्लस’, क्या है यह, MSME सेक्टर को कैसे होगा फायदा?

Aditya Birla Finance Limited:आदित्य बिड़ला कैपिटल की कर्ज देने वाली सहायक कंपनी ABFL ने एमएसएमई के लिए एक इनोवेटिव वन-स्टॉप बिजनेस प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

Aditya Birla Finance Limited:आदित्य बिड़ला कैपिटल की कर्ज देने वाली सहायक कंपनी ABFL ने एमएसएमई के लिए एक इनोवेटिव वन-स्टॉप बिजनेस प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Aditya Birla Finance Limited: उद्योग प्लस एक ओपन मार्केट प्लेस है जिसे एबीएफएल के मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों द्वारा आदित्य बिड़ला कैपिटल वेबसाइट से एक्सेस किया जा सकता है.

Aditya Birla Finance Limited: उद्योग प्लस एक ओपन मार्केट प्लेस है जिसे एबीएफएल के मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों द्वारा आदित्य बिड़ला कैपिटल वेबसाइट से एक्सेस किया जा सकता है.

Aditya Birla Finance Limited launches one-stop business platform for MSME: आदित्य बिड़ला कैपिटल की कर्ज देने वाली सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड (ABFL) ने एमएसएमई (MSME) के लिए एक इनोवेटिव वन-स्टॉप बिजनेस प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. यह नया बी2बी डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘उद्योग प्लस’ (Udyog Plus) दिल्ली-एनसीआर के बढ़ते एमएसएमई क्षेत्र के लिए फाइनेंस संबंधी सॉल्यूशन की एक व्यापक रेंज प्रस्तुत करता है. इनमें फाइनेंसिंग, सुरक्षा, निवेश समेत कई सर्विस शामिल हैं. उद्योग प्लस के माध्यम से, एबीएफएल का लक्ष्य मध्यप्रदेश में एमएसएमई की तरक्की और विकास को सुविधाजनक बनाना है. इसके लिए उन्हें महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. यह प्रक्रिया अत्यंत आसान और पूरी तरह पेपरलेस होगा.

क्या है उद्योग प्लस?

उद्योग प्लस एक ओपन मार्केट प्लेस है जिसे एबीएफएल के मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों द्वारा आदित्य बिड़ला कैपिटल वेबसाइट के फाइनेंसिंग सेक्शन के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. दिल्ली-एनसीआर में एमएसएमई अब उद्योग प्लस की पूरी तरह से कागज रहित डिजिटल यात्रा के माध्यम से 10 लाख रुपए तक का व्यावसायिक ऋण प्राप्त कर सकते हैं. असुरक्षित व्यावसायिक ऋणों के अलावा, प्रमोटरों, मालिकों और कर्मचारियों सहित एमएसएमई का संपूर्ण इको सिस्टम उद्योग प्लस द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकता है, जैसे जरूरत के अनुसार सुरक्षित ऋण, बीमा, निवेश समाधान इत्यादि. इन प्लेटफार्मों पर विक्रेताओं को क्रेडिट सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्लेटफॉर्म को ओपन क्रेडिट इनेबलमेंट नेटवर्क (ओसीईएन) और निजी ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से सरकारी ई-कॉमर्स वेबसाइटों के साथ इंटीग्रेट किया गया है.

Advertisment

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन, 25 अगस्त से होगी टिकट की बिक्री, चेक करें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

कंपनी का क्या है कहना?

एबीएफएल ने पहले से ही एमएसएमई क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है, इसकी लोन बुक का लगभग 50 फीसदी हिस्सा बिजनेस लोन से बना है. बाजार में एक स्थापित कंपनी के रूप में, एबीएफएल लगातार मजबूती से आगे बढ़ रहा है और इस सेगमेंट में साल-दर-साल 37 प्रतिशत की वृद्धि हासिल कर रहा है. उद्योग प्लस के लॉन्च के माध्यम से, एबीएफएल का लक्ष्य एमएसएमई के लिए बिजनेस लोन यात्रा को डिजिटल बनाकर क्रेडिट संबंधी सिस्टम को और सरल बनाना है, जिससे आसानी से और तेज गति से ऋण प्रदान किए जा सकें. आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री राकेश सिंह ने कहा, ‘‘हम दिल्ली-एनसीआर में अपने एमएसएमई ग्राहकों के लिए उद्योग प्लस पेश करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. हमारा मानना है कि उद्योग प्लस उन्हें सफलता के नए मुकाम हासिल करने के लिए सशक्त बनाएगा. दिल्ली-एनसीआर में 9 लाख से अधिक एमएसएमई कार्यरत हैं, जो बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं. इस मंच के माध्यम से, हमारा लक्ष्य एमएसएमई क्षेत्र में एबीएफएल की पकड़ को और मजबूत करना है."

Also Read: आदिपुरुष से कम बजट में चांद पर पहुंचा भारत, चंद्रयान-3 की चमक के आगे फीके पड़े तमाम ब्लॉकबस्टर

MSME सेक्टर की ग्रोथ 9.8% रही

एमएसएमई क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 2023 में 9.8% की आर्थिक वृद्धि हासिल करके और 2 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार देकर दिल्ली-एनसीआर की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. प्रगति में योगदान करते हुए केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली-एनसीआर पंजीकृत एमएसएमई के मामले में सबसे बड़ा प्रदेश है. यहां 4 लाख से अधिक पंजीकृत एमएसएमई कार्यरत हैं. उद्योग प्लस के माध्यम से एबीएफएल का लक्ष्य दिल्ली-एनसीआर में एमएसएमई ग्राहकों को बेहतर सेवा देना और बाजार में अपने मूल्य प्रस्ताव को और मजबूत करते हुए एक बेहतर अनुभव प्रदान करना है.

Msme News Aditya Birla Group