/financial-express-hindi/media/post_banners/3yoo0LvPNMqRuo7Aw2Ic.jpg)
आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस (ABSLI) ने नए जमाने की बचत योजना ABSLI फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (UIN 109N135V01) लॉन्च किया है.
ABSLI Fixed Maturity Plan: आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) की लाइफ इंश्योरेंस सब्सिडियरी कंपनी आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस (ABSLI) ने नए जमाने की बचत योजना ABSLI फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (UIN 109N135V01) लॉन्च किया है. यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग एंडोमेंट प्रोडक्ट है, जिसमें मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि के रूप में पूरी तरह से गारंटीड रिटर्न मिलेगा. इस प्लान को फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न के साथ पॉलिसीहोल्डर्स को छोटी और लंबी अवधि की वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
मिलेगा FD से ज्यादा रिटर्न
ABSLI फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान में लाइफ कवर के साथ 6.41 फीसदी तक का बेहतर रिटर्न मिलता है. यह ब्याज दर देश के अधिकांश प्रमुख बैंकों द्वारा दी जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स से अधिक हैं. इस प्लान के तहत, ABSLI अपने पॉलिसीहोल्डर्स को बिना किसी परेशानी के फाइनेंशियल गारंटी प्रदान करने में मदद करता है. यह प्लान फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह सिंगल पे प्रपोजिशन (प्रीमियम पेमेंट टर्म) है और इसमें पॉलिसीधारकों को अपनी जरूरत के अनुसार पॉलिसी टर्म (5-10 वर्ष) चुनने की सुविधा मिलती है. साथ ही, 100% से शुरू होकर सरेंडर बेनिफिट हर साल 1% बढ़ जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि पॉलिसीधारकों को पॉलिसी सरेंडर करने की स्थिति में उनके पैसे का नुकसान न हो. अपनी नई पेशकश के माध्यम से, ABSLI ने उन निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे गारंटीड रिटर्न वाले प्रोडक्ट को पसंद करते हैं.
Signature Global IPO: रियल एस्टेट कंपनी लाएगी 1,000 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात
ABSLI फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान के फीचर्स
- गारंटीड मैच्योरिटी: ग्राहकों को बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद पूरी तरह से गारंटीड लाभ मिलेगा.
- वित्तीय सुरक्षा: बीमित व्यक्ति की मृत्यु के मामले में ग्राहकों को कंप्रेहेंसिव रिस्क कवर मिलेगा.
- फ्लेक्सिबिलिटी: ग्राहकों को पॉलिसी टर्म (5-10 वर्ष) और सम एश्योर्ड मल्टीपल्स का विकल्प मिलेगा.
- पॉलिसी लोन: मिनिमम पॉलिसी लोन 5,000 रुपये मिलेगा. और प्लान ऑप्शन A के लिए लागू सरेंडर वैल्यू का अधिकतम 80% और प्लान ऑप्शन B के लिए लागू सरेंडर वैल्यू का 65% मिलेगा, जिसमें से लोन लिए जाने की तिथि तक के किसी भी बकाया पॉलिसी लोन बैलेंस को घटा दिया जाएगा.
- टैक्स बेनिफिट - टैक्स बेनिफिट प्रीमियम के भुगतान या लाभों की प्राप्ति के समय लागू टैक्स कानूनों के हिसाब से मिलेगा.
प्लान का लाभ उठाने के लिए अधिकतम प्रवेश आयु 60 वर्ष (ऑप्शन A) और 50 वर्ष (ऑप्शन B) है, जबकि न्यूनतम आयु 8 वर्ष है. इसके अलावा, न्यूनतम वार्षिकीकृत प्रीमियम 12,000 रुपये और न्यूनतम बीमा राशि 15000 रुपये है.
2022 Hyundai Tucson से कंपनी ने उठाया पर्दा, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, चेक डिटेल
ABSLI फिक्स्ड मैक्योरिटी प्लान की खासियत
- सरलीकृत डिजाइन – न्यूनतम 5 वर्षों की पॉलिसी अवधि और अधिकतम 10 वर्षों की अवधि के साथ वन-टाइम सिंगल पे (सिंगल प्रीमियम पेमेंट टर्म)
- बिना किसी लागत के पूरी तरह से लिक्विडिटी – पॉलिसी के समय से पहले सरेंडर पर कोई पेनल्टी नहीं.
- एफडी से बढ़कर रिटर्न – 6.41% तक
- गारंटीड मैच्योरिटी लाभ – पूरी तरह से गारंटीड लाभ प्रदान करने वाला नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग एंडोमेंट प्रोडक्ट
- बीमित राशि के कई विकल्प – 1.25X से 1.77X या 10X से 10.42X
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us