/financial-express-hindi/media/post_banners/5rK3RFCdgJjZpnSm7WuP.jpg)
The Bajaj Finserve cover will fill up the gap that exists in the aspect of everyday life that are not covered under traditional insurance policies. These plans offer cover to the insured persons and their valuable possessions from risks and hazards faced in daily life.
आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस ने ABSLI चाइल्ड्स फ्यूचर एश्योर्ड प्लान लॉन्च किया है.हर माता-पिता अपने बच्चे के सुरक्षित और बेहतर वित्तीय भविष्य के लिए प्लानिंग करते हैं. अपने बच्चे की शिक्षा, शादी आदि के लिए कॉपर्स तैयार करना बचपन में ही जरूरी है. ऐसे में चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान काम आ सकता है. आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस ने ABSLI चाइल्ड्स फ्यूचर एश्योर्ड प्लान लॉन्च किया है. कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इसमें बच्चे के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के साथ निश्चित रिटर्न भी मिलता है.
कंपनी के मुताबिक, यह प्लान बच्चे के भविष्य के दो मुख्य लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है- शिक्षा और शादी. अगर बीमाधारक के जीवन में कुछ अनहोनी होती है, उस स्थिति में प्रीमियम छूट की सुविधा के साथ यह जारी रहती है. इस प्लान के तहत बच्चे के भविष्य के 3, 6 या 9 साल की अवधि का पे-आउट चुनने का विकल्प रहता है.
प्लान के फीचर्स
इस प्लान में न्यूनतम प्रवेश आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 65 साल है. इस प्लान में मेच्योरिटी की उम्र 75 साल है. प्लान में न्यूनतम प्रीमियम 30 हजार रुपये सालाना और अधिकतम सीमा नहीं है. इसमें लचीले लाभ विकल्प, प्रीमियम भुगतान अवधि, मृत्यु लाभ और दूसरे राइडर को लेकर इसे अपनी जरूरत के मुताबिक बनाया और कस्टमाइज्ड किया जा सकता है. इसमें एश्योर्ड राशि के 200 फीसदी तक जोखिम कवर को बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है.
सिर्फ आधार ही नहीं इनरॉलमेंट स्लिप भी है अहम, रहती हैं जरूरी डिटेल्स
मौत की स्थिति में प्रीमियम पर छूट
इसमें बच्चे की शिक्षा के लिए अपनी जरूरत के मुताबिक 3, 6 या 9 साल के लिए सालाना पे-आउट 15 से 21 साल की उम्र के बीच लिया जा सकता है. विवाह के लिए 24 से 32 साल के बीच मेच्योरिटी पर गारंटीड एकमुश्त राशि पाने का विकल्प है. इसके अलावा शिक्षा और शादी के लिए गारंटीड आय और एकमुश्त राशि दोनों हासिल करने का भी विकल्प मौजूद है. बीमाकर्ता की मौत की स्थिति में, उसके बाद किसी भी प्रीमियम को माफ कर दिया जाएगा और नामित व्यक्ति को निर्धारित बीमित भुगतान मिलता रहेगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us