/financial-express-hindi/media/post_banners/EZHHvyIFhNgAlLHKux1S.webp)
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में से एक है.
Senior Citizen Savings Scheme: क्या आप रिटायरमेंट के बाद निवेश के लिए कोई ऐसा विकल्प खोज रहे हैं, जहां आपको ज्यादा रिटर्न की गारंटी मिलती है? अगर हां तो आज हम आपको एक ऐसे शानदार विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश पर आपको ज्यादा ब्याज मिल सकता है. भारतीय डाक विभाग द्वारा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) नाम से बचत निवेश स्कीम चलाई जा रही है. यह स्कीम सीनियर सिटीजन के लिये है. हालांकि इस स्कीम में वीआरएस लेने वाले सिविल सेक्टर के सरकारी कर्मचारियों और डिफेंस से रिटायर होने वाले लोगों को कुछ शर्तों के साथ उम्र सीमा में छूट दी जा रही है. सरकार द्वारा 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हुई मौजूदा तिमाही के लिए इस स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का क्या है भविष्य, तिमाही नतीजों के बाद निवेश करें या बेच दें
कौन कर सकता है निवेश
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा सकता है. इसके साथ ही सिविल सेक्टर के सरकारी पदों से वीआरएस लेने वाले व्यक्ति जिनकी उम्र 55 से 60 साल के बीच है और डिफेंस सेक्टर यानी आर्मी, एयर फोर्स, नेवी समेत अन्य सुरक्षा बलों से सेवानिवृत हुए 50 से 60 साल की उम्र के लोग इस स्कीम के तहत सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं.
निवेश की रकम
इस स्कीम में निवेश की न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है, जबकि इसमें अधिकतम राशि 15 लाख रुपये हैं. अगर अकाउंट में तय लिमिट से ज्यादा राशि जमा हो जाती है, तो पोस्ट ऑफिस द्वारा तुरंत ही निवेशक को उसे वापस कर दिया जाता है. इसके साथ ही इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80सी के तहत निवेश पर मिलने वाली टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं. जो किसान विकास पत्र जैसे निवेश पर नहीं मिलते हैं.
निवेश पर मिलने वाला ब्याज
केन्द्र सरकार ने मौजूदा तिमाही के लिए 1 अक्टूबर 2022 से इस स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. अब इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.6 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस की बचत स्कीमों पर मिलने वाली ब्याज दरों में समय-समय पर सरकार द्वारा बदलाव किया जाता है.
फोकस में रहेंगे RIL, ICICI Bank, Kotak Bank, HUL जैसे शेयर, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई
प्री-मैच्योरिटी की शर्तें
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश की अवधि से पहले निवेश निकालने की कुछ शर्तें हैं. आप खाता खुलवाने के बाद कभी भी इससे बंद करा सकते हैं, लेकिन एक साल से कम अवधि में इस अकाउंट को बंद कराने पर आपको निवेश की गई रकम पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं मिलेगा. इसके साथ ही अगर आप 1 से 2 साल के बीच में खाते को बंद कराते हैं, तो पोस्ट ऑफिस द्वारा आपको दिये गए ब्याज की राशि में से 1.5 फीसदी की कटौती की जाएगी. ऐसे ही अगर आप 2 से 5 सालों के बीच में निवेश को बंद कराते हैं तो आपकी राशि में से 1 फीसदी की कटौती की जाएगी.
SCSS Calculator
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश की अवधि 5 साल है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस स्कीम में से पहले भी अपना निवेश वापस निकाल सकते हैं. अगर आप निवेश को मैच्योर होने पर निकालते हैं तो आपको क्या फायदा होगा. इसे ऐसे समझ सकते हैं. आपने 5,00,000 रुपये 5 साल के लिए निवेश किये है, जिसपर आपको 7.6% सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है. यह निवेश 2027 में मैच्योर होगा. इस निवेश पर आपको 7.6 फीसदी के हिसाब से करीब 1,90,000 रुपये ब्याज के रुप में हासिल होंगे यानी आप को 5 सालों के बाद निवेश की गये गए 5 लाख की जगह पर 6,90,000 रुपये मिलेंगे. इस स्कीम में निवेश का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आपको ज्यादा ब्याज के साथ ही टैक्स बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.