scorecardresearch

LIC IPO: इश्यू के पहले Paytm Money की खास सर्विस, UPI से कर सकेंगे 5 लाख तक की ​बिड, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Paytm Money के इस सर्विस के तहत, अब हाई नेटवर्थ वाले व्यक्ति (HNI) यूपीआई के ज़रिए आईपीओ में 5 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं.

Paytm Money के इस सर्विस के तहत, अब हाई नेटवर्थ वाले व्यक्ति (HNI) यूपीआई के ज़रिए आईपीओ में 5 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
LIC IPO

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ 4 मई को खुलने जा रहा है.

Paytm Money: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ 4 मई को खुलने जा रहा है. इस आईपीओ से पहले भारत की लीडिंग डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम मनी लिमिटेड (Paytm Money Limited) ने एक नई सर्विस शुरू की है. इस सर्विस के तहत, अब हाई नेटवर्थ वाले व्यक्ति (HNI) यूपीआई के ज़रिए आईपीओ में 5 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी पेटीएम मनी के इस कदम से निवेशकों को आईपीओ में निवेश के ज़रिए इसका अधिकतम लाभ उठाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही, पेटीएम मनी इस सर्विस को शुरू करने वाला देश का पहला डिस्काउंट ब्रोकर बन गया है.

Campus Activewear: लिस्टिंग पर हाई रिटर्न! ग्रे मार्केट का समझें इशारा, 52 गुना सब्सक्राइब होने वाले IPO का मिलने वाला है शेयर

Advertisment

HNI इन्वेस्टमेंट सर्विस की शुरुआत 5 अप्रैल 2022 के इंडियन सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) के सर्कुलर के अनुरूप है, जिसमें यूपीआई के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. पहले यह लिमिट 2 लाख रुपये थी. यह नियम 1 मई, 2022 के बाद के सभी आईपीओ के लिए लागू है.

India Weather Updates: दिल्ली समेत इन इलाकों में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत! IMD का लेटेस्ट अपडेट, कहीं आंधी-तूफान तो कहीं बारिश

पेटीएम मनी के ज़रिए ऐसे करें निवेश

  • सबसे पहले पेटीएम मनी की होम स्क्रीन पर आईपीओ सेक्शन में जाएं.
  • प्रीफरेंस के अनुसार इन्वेस्टर टाइप सेलेक्ट करें. जो लोग 5 लाख रुपये तक की बोली लगाना चाहते हैं वे HNI कैटेगरी को चुनें. HNI इन्वेस्टर टाइप में अलॉटमेंट आईपीओ के लिए इस कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन नंबर के आधार पर आनुपातिक रूप से किया जाएगा.
  • अगर आप एक पॉलिसीहोल्डर हैं, तो आईपीओ डिटेल पेज पर इन्वेस्टर टाइप के तहत पॉलिसीहोल्डर को सेलेक्ट करें. इसके अलावा, आपका पैन एलआईसी पॉलिसी से लिंक होना चाहिए और यह पैन पेटीएम मनी के डीमैट अकाउंड से भी लिंक होना चाहिए. अगर आप इन मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप पॉलिसीहोल्डर ऑप्शन चुन सकते हैं.
  • एलआईसी आईपीओ ऑप्शन आईपीओ के भीतर ‘Current & Upcoming’ टैब में उपलब्ध होगा.
  • एक बार जब आप ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको ‘Apply now’ बटन दिखाई देगा जो आपको बिड पेज पर ले जाएगा. इस पेज पर, आप अपने एप्लिकेशन के लिए प्राइस और क्वांटिटी को अपडेट कर सकते हैं.
  • ‘Add UPI Details’ सेक्शन में, अपनी यूपीआई आईडी अपडेट करें और ‘Apply' पर क्लिक करें,
  • एक बार अलॉटमेंट होने के बाद, आपको अलॉटमेंट स्टेटस के बारे में सूचित किया जाएगा.
Ipos Ipo Lic Ipo Paytm Lic