scorecardresearch

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस में AI, अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत से ग्राहकों को मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और ज्‍यादा फायदे

Insurance : जो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं, वे सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने का खर्च कवर करने तक सीमित नहीं रहना चाहते. वे चाहते हैं कि हेल्‍थ सॉल्‍यूशंस उनकी अपनी लाइफ स्‍टाइल और मेडिकल जरूरतों के हिसाब से तैयार किए जाएं.

Insurance : जो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं, वे सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने का खर्च कवर करने तक सीमित नहीं रहना चाहते. वे चाहते हैं कि हेल्‍थ सॉल्‍यूशंस उनकी अपनी लाइफ स्‍टाइल और मेडिकल जरूरतों के हिसाब से तैयार किए जाएं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
health insurance Premium GST Free, Life Insurance Premium GST Free, GST 2.0, GST Reform, GST Free Products, health insurance now cheaper, life insurance now cheaper, gst on insurance Products

AI in Health Insurance : यह फीचर सुनिश्चित करता है कि कितनी भी ज्यादा मेडिकल लागत क्यों न आए, ग्राहकों को असीमित सुरक्षा मिले. (Freepik)

Health Insurance : आजकल जो लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं, वे सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने का खर्च कवर करने तक सीमित नहीं रहना चाहते. वे चाहते हैं कि हेल्‍थ सॉल्‍यूशंस उनकी अपनी लाइफ स्‍टाइल और मेडिकल जरूरतों के हिसाब से तैयार किए जाएं. हेल्‍थकेयर पर बढ़ रहे खर्च और मेडिकल इनफ्लेशन के इस दौर में, ट्रेडिशनल सबके लिए एक जैसे हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्लान अब काफी नहीं हैं. इसीलिए, कंज्‍यूमर्स की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने ‘एलीवेट’ शुरू किया है. यह एक एआई आधारित हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रोडक्ट है, जो हेल्थ कवरेज का अनुभव पूरी तरह बदलने के लिए तैयार है.

प्रिया देशमुख, हेड प्रोडक्‍ट्स, ऑपरेशंस एंड सर्विसेज, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का कहना है कि एलीवेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की ताकत का उपयोग करता है, ताकि किसी की जरूरत के हिसाब से उसे व्यक्तिगत कवरेज प्रदान किया जा सके. इसके स्मार्ट फीचर्स और लचीले ऐड-ऑन्स की मदद से ग्राहक अपनी अनोखी जीवनशैली के अनुसार अपना हेल्‍थ प्‍लान बना सकते हैं. 

एलीवेट के प्रमुख फीचर्स

Advertisment

इनफिनिट सम एश्योर्ड : यह फीचर सुनिश्चित करता है कि कितनी भी ज्यादा मेडिकल लागत क्यों न आए, ग्राहकों को असीमित सुरक्षा मिले. यानी, खर्च कितना भी बढ़े, कवरेज कम नहीं होगा.

इनफिनिट क्लेम अमाउंट : स्वास्थ्य खर्च अनिश्चित हो सकते हैं, लेकिन इस ऐड-ऑन के साथ ग्राहक एक बार में बिना किसी अपर लिमिट के जीवनभर का क्लेम कर सकते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक सुरक्षा के साथ मानसिक शांति भी मिलती है.

इनफिनिट एश्‍योरेंस : इस ऐड-ऑन के जरिए, जिन लोगों को अस्थमा, डायबिटीज, या हाई ब्लड प्रेशर जैसी पुरानी बीमारियां हैं, वे सिर्फ 30 दिनों में इंश्‍योरेंस बेनेफिट लेना शुरू कर सकते है. यह इंडस्ट्री के आम तौर पर 3 साल के इंतजार से बहुत बड़ा बदलाव है.

इसके अलावा इसमें और भी फीचर

जंपस्टार्ट यानी जल्दी शुरुआत करने का विकल्प. 

क्रॉनिक डिजीज मैनेजमेंट प्रोग्राम यानी पुरानी बीमारियों के प्रबंधन के लिए विशेष योजना.

लंबे समय तक उपयोग होने वाले चिकित्सा उपकरणों का खर्च कवर. 

एनआरआई एडवांटेज, नेटवर्क अस्पतालों में विशेष लाभ और वरिष्ठ ग्राहकों के लिए विशेष सेवाएं

कई तरह के फायदे 

प्रिया देशमुख का कहना है कि इसमें अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, डे-केयर इलाज (जहां 24 घंटे रुकने की जरूरत नहीं), आयुष इलाज (जैसे आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा, होम्योपैथी), देश के अंदर रोड एम्बुलेंस सर्विसेज, और एक वेलनेस प्रोग्राम शामिल हैं. ग्राहक अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई तरह के अतिरिक्त कवर चुन सकते हैं. इसमें 20 गंभीर बीमारियों में लाभ ले सकते हैं. वहीं व्यक्तिगत एक्सीडेंट कवरेज, मैटरनिटी और न्यूबॉर्न कवर, प्रिवेंटिव केयर और महंगाई से सुरक्षा जैसे बेनेफिट शामिल हैं. 'इनफिनिट केयर' और 'पावर बूस्टर' जैसे ऐड-ऑन के साथ, जो क्लेम करने के बावजूद हर साल 100% कम्युलेटिव बोनस देते हैं, और वो भी अनिश्चित समय तक. 

Health Insurance