/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/18/air-conditioner-booking-2025-09-18-11-11-32.jpg)
Big Discount on AC : कंपनियों को उम्मीद है कि कीमतों में कटौती के बाद ग्राहकों की मांग में तेजी आएगी. (AI Image)
Discount on Air Conditioner : एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियों और डीलरों के लिए फेस्टिव सीजन अभी से शुरू हो गया है. 22 सितंबर से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों के बाद कंपनियों ने एसी की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. एडवांस बुकिंग अभी की जा रही है, इसकी डिलिवरी ग्राहकों को 22 सितंबर के बाद 10 फीसदी तक छूट पर की जाएगी. एसी पर केंद्र सरकार ने जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है, जिससे ग्राहकों को सीधे तौर पर बड़ी बचत मिलेगी. कंपनियों को उम्मीद है कि कीमतों में कटौती के बाद ग्राहकों की मांग में तेजी आएगी.
रूम एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियों ने कहा है कि वे जीएसटी में 10 फीसदी की पूरी कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं और इससे ग्राहक, मॉडल के हिसाब से प्रति यूनिट 4,000 रुपये तक की बचत कर पाएंगे. इसी महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में माल एवं सेवा कर के 4 स्लैब की जगह 2 स्लैब करने का फैसला किया गया था. अब टैक्स की दरें 5 और 18 फीसदी होंगी.
1 रुपये से बुकिंग स्टार्ट
हायर ने 1 रुपये की टोकन राशि से एसी की बुकिंग शुरू की है. इसके ऑफर में कुछ पेमेंट मोड पर 10 फीसदी तक कैशबैक, इन्वर्टर स्प्लिट एसी पर मुफ्त इंस्टॉलेशन, गैस चार्जिंग के साथ 5 साल की वारंटी और आसान ईएमआई विकल्प शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि एसी की बुकिंग 10 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी, जबकि खरीदारी 22 सितंबर से 30 सितंबर 2025 के बीच की जा सकती है.
हायर ने अपने 1.6 टन 5-स्टार एसी की कीमत 3,905 रुपये और 1.0 टन 3-स्टार एसी की कीमत 2,577 रुपये तक कम कर दी है. हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष एन एस सतीश ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी एक सही समय पर उठाया गया दूरदर्शी कदम है, जो पूरे भारत में चीजों को किफायती बनाएगा और ग्राहकों के बीच उत्साह बढ़ाएग.
अभी बुकिंग, 22 सितंबर से बिलिंग
ब्लू स्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर बी त्यागराजन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि ग्राहक अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हमारे डीलर बुकिंग ले रहे हैं और 22 सितंबर को, जब नई जीएसटी दरें लागू होंगी, तब बिलिंग करेंगे. गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अप्लायंसेज व्यवसाय के प्रमुख कमल नंदी ने कहा कि कुछ डीलर अपने स्तर पर बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन कंपनी अभी ऐसा नहीं कर रही है। हालांकि, कंपनी नई एमआरपी स्टिकर लगाने में मदद कर रही है, जो 22 सितंबर के बाद एसी पर लागू होंगी.
टैक्स दरों को युक्तिसंगत बनाये जाने के तहत टेलीविजन एवं एयर कंडीशनर जैसे कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के अलावा खानपान और रोजमर्रा के कई सामान पर दरें कम की गयी हैं. एयर कंडीशनर पर वर्तमान में 28 फीसदी टैक्स लगता है. 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन नई दरें लागू होने के बाद इस पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us