scorecardresearch

अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी खरीदने का है प्लान? ये कंपनियां पेश कर रही हैं आकर्षक ऑफर

अगर आप आज Akshaya Tritiya के दिन सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हमने आपके लिए कंपनियों के कुछ अहम ऑफर्स की जानकारी दी है.

अगर आप आज Akshaya Tritiya के दिन सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हमने आपके लिए कंपनियों के कुछ अहम ऑफर्स की जानकारी दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Akshaya Tritiya

आज पूरे देश में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का त्योहार मनाया जा रहा है.

Akshaya Tritiya Gold Offers: आज पूरे देश में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन को सोने में निवेश के हिसाब से बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से समृद्धि बढ़ती है और अधिक धन की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, नया बिजनेस शुरू करने और जमीन या संपत्ति खरीदने के लिए भी इस दिन को भारत में बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन खरीदे गए सोने और हीरे के आभूषणों को बेहद शुभ माना जाता है.

ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए और इसके साथ ही, आज के दिन सोना खरीदने की परंपरा को जीवित रखने के लिए कंपनियां आभूषणों पर आकर्षक ऑफर दे रही हैं. अगर आप भी आज के दिन सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हमने आपके लिए कंपनियों के कुछ अहम ऑफर्स की जानकारी दी है.

तनिष्क

Advertisment

तनिष्क सोने और हीरे के ज्वेलरी प्रोडक्शन खर्च पर 20 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है. साथ ही, कंपनी सिंपल ज्वेलरी पर 200 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, लेकिन यह ऑफर केवल देश के पूर्वी हिस्सों में है. अधिकांश इलाकों में 24 अप्रैल से 4 मई तक ये डील उपलब्ध हैं.

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने का बना रहे हैं मन, तो इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

कैरेटलेन

कैरेटलेन ज्वैलर सभी डिजाइनों के डायमंड सेट पर 20 प्रतिशत की छूट दे रहा है. ये ऑफर 22 अप्रैल से 3 मई तक उपलब्ध हैं.

सेफगोल्ड

सेफगोल्ड, एक डिजिटल करेंसी प्लेटफॉर्म है. कंपनी भारत के राष्ट्रीय पशु बाघ की याद में डिजिटल गोल्ड कॉइन का लिमिटेड कलेक्शन लॉन्च कर रही है. इस अक्षय तृतीया पर प्लेटफॉर्म ने 1000 टाइगर उत्कीर्ण सोने के सिक्के जारी किए हैं. सिक्का 10 ग्राम वजन में जारी किया गया है और इसे 29 अप्रैल से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

FabIndia IPO: किसानों-कारीगरों को गिफ्ट में मिलेंगे 7.75 लाख शेयर, फैबइंडिया के आईपीओ प्रस्ताव को सेबी की मूजंरी

पीसी ज्वैलर्स

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीसी ज्वैलर्स ने गोल्ड इंडस्ट्री में 'फर्स्ट मूवर्स' का खिताब अर्जित किया है. अक्षय तृतीया के मौके पर कंपनी सिल्वर ज्वैलरी पर 40 फीसदी और डायमंड ज्वैलरी पर 30 फीसदी की छूट दे रही है.

Senco गोल्ड

Senco Gold सोने के आभूषणों पर 224 रुपये प्रति ग्राम छूट दे रहा है, साथ ही प्रोडक्शन खर्च पर 50 प्रतिशत की छूट भी दे रहा है. डायमंड ज्वैलरी और चांदी के सिक्कों पर मेकिंग चार्ज पर भी आप 100 फीसदी तक बचा सकते हैं.

(Article: Priyadarshini Maji)

Akshaya Tritiya Gold