scorecardresearch

2020 से क्रेडिट कार्ड पर देना होगा ज्‍यादा ब्याज, यह बैंक बढ़ा रहा है रेट

क्रेडिट कार्ड का पेमेंट देरी से करना नए साल से आपको महंगा पड़ सकता है.

क्रेडिट कार्ड का पेमेंट देरी से करना नए साल से आपको महंगा पड़ सकता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Alert! this bank to increase credit card interest rate from January 2020 for these card holders

Image: Reuters

Alert! this bank to increase credit card interest rate from January 2020 for these card holders Image: Reuters

अगर आप सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर हैं तो अलर्ट हो जाएं. क्रेडिट कार्ड का पेमेंट देरी से करना नए साल से आपको महंगा पड़ सकता है. सिटीबैंक इंडिया ने सिटीबैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड (Citibank Indian Oil Credit Card) धारकों को जानकारी देते हुए कहा है कि बैंक ब्याज दरों ​को रिवाइज करने जा रहा है, जो कि बढ़ोत्तरी होगी.

Advertisment

सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड के लिए नई ब्याज दरें जनवरी 2020 से लागू हो जाएंगी. नई ब्याज दर ओपनिंग बैलेंस के साथ-साथ कैश निकासी समेत नए ट्रांजैक्शन पर भी लागू होंगी. ब्याज दरों में संशोधन अन्य तरह के सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए भी हो सकता है.

नई ब्याज दर

वर्तमान में सिटीबैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड धारकों से वसूले जाने वाली ब्याज दर को चार स्लैब 37.2 फीसदी, 39 फीसदी, 40.8 फीसदी और 42 फीसदी में बांटा गया है. बैंक द्वारा ब्याज दरों को रिवाइज किए जाने के बाद जनवरी 2020 से नई दरें 42 फीसदी, 42 फीसदी, 42 फीसदी और 43.2 फीसदी होंगी. मौजूदा समय में प्रमोशन रेट्स सेल्स पर चलने वाले क्रेडिट कार्ड्स पर भी डिफॉल्ट के मामले में 42 फीसदी और 43.2 फीसदी की दर से ही ब्याज लगेगा.

डेबिट कार्ड का नहीं किया इस्तेमाल, फिर भी खाते से निकल गया पैसा? SBI को ऐसे करें शिकायत

तय समय में न्‍यूनतम 5% चुकाना जरूरी

किसी भी क्रेडिट कार्ड धारक के लिए तय समय के अंदर क्रेडिट कार्ड बकाए का मिनिमम 5 फीसदी भुगतान करना जरूरी है. ऐसा नहीं होने की सूरत में पेनल्टी के तौर पर 300 रुपये या इससे अधिक देना पड़ सकता है. वहीं बकाया अगले माह भुगतान के लिए आगे बढ़ जाता है. हालांकि, ऐसा करने के लिए आपको दो बातों का ख्याल रखना चाहिए...

  • जब तक कार्ड धारक पूरा बकाया जमा नहीं कर देता, तब तक ब्याज फ्री अवधि लैप्स होती रहती है. आमतौर पर कुछ कार्ड्स के लिए यह अवधि 51 दिनों की होती है. ऐसे में अगर आपने कुल बकाया रकम जमा नहीं की है और फिर भी कोई खरीदारी करते हैं तो इस पर आपको इंटरेस्ट फ्री अवधि का लाभ नहीं मिलेगा.
  • कार्ड बिलिंग साइकिल के दौरान भुगतान नहीं किए गए अमाउंट पर ब्याज दर मासिक आधार पर लगेगी. अगर आप हर महीने क्रेडिट रिवॉल्व करते हैं तो सालाना ब्याज ज्यादातर क्रेडिट कार्ड्स के मामले में 40 फीसदी या उससे ज्यादा भी हो सकता है.

Credit Card Citibank