/financial-express-hindi/media/post_banners/ubz6SiU76psSPZrWofws.jpg)
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 4 अक्टूबर से शुरू हो रही है.
Amazon Great Indian Festival Sale: ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न इंडिया (Amazon India) ने हर साल आयोजित होने वाले अपने अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) का ऐलान कर दिया है. महीने भर चलने वाली यह फेस्टिवल सेल 4 अक्टूबर 2021 को शुरू होने वाली है. तीन दिन पहले वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने भी अपनी सालाना सेल 'बिग बिलियन डेज़ 2021' की घोषणा की है. फ्लिपकार्ट की सालाना सेल 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक यानी छह दिन चलेगी.
Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर खास छूट
कंपनी के अनुसार उसके ग्राहक पेमेंट के लिए Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस कार्ड के इस्तेमाल पर उन्हें 750 रुपये के जॉइनिंग बोनस के साथ 5 प्रतिशत रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा. इसके साथ ही, अमेजन पे लेटर पर साइन अप करने वाले ग्राहकों को 60000 रुपये के इंस्टैंट क्रेडिट के साथ 150 रुपये का कैशबैक मिलेगा. 1000 रुपये के गिफ्टकार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 1000 रुपये का रिवॉर्ड वापस मिलेगा.
लॉकडाउन हटने के बाद बढ़ा कारोबार
देश भर में अमेज़न से 8.5 लाख से ज्यादा सेलर जुड़े हुए हैं. इनमें 450 शहरों में 75000 से ज्यादा दुकानें और अन्य सेलर शामिल हैं. 30 अगस्त और 9 सितंबर, 2021 के बीच Nielsen ने एक Amazon सर्वे किया, जिसमें 1,965 सेलर्स ने हिस्सा लिया. इस सर्वे के अनुसार, 1,965 सेलर्स में से 78 प्रतिशत ने कहा कि उनसे नए ग्राहक जुड़ रहे हैं. वहीं 71 प्रतिशत सेलर्स को बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. इस सर्वे में 71 फीसदी सेलर्स ने स्वीकार किया कि लॉकडाउन हटने के बाद से कारोबार में सुधार हुआ है.