/financial-express-hindi/media/post_banners/19UfM82AcDhrgtbWgjLL.jpg)
स्पेशयलिटी केमिकल फर्म Ami Organics के शेयर बुधवार 8 सितंबर को अलॉट होंगे. फिलहाल इसके शेयर ग्रे मार्केट में 28 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. आईपीओ की कीमत 610 रुपये है लेकिन यह ग्रे मार्केट में यह 780 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आईपीओ बिडिंग के दौरान प्रीमियम गिर कर 95 रुपये हो गया था लेकिन अब यह 170 रुपये पर पहुंच गया है. Ami Organics के शेयर 14 सितंबर को लिस्ट हो सकते हैं.
क्या हो निवेशकों की स्ट्रैटजी?
प्री-आईपीओ और अनलिस्टेड शेयर में डील करने वाली UnlistedArena.com के फाउंडर अभय दोशी ने कहा कि हाल में आईपीओ को मिले ठंडे रेस्पॉन्स के बावजूद Ami Organics को निवेशकों का अच्छा सब्सिक्रप्शन मिला है. इस रेस्पॉन्स को देखते हुए Ami Organics की अच्छी लिस्टिंग हो सकती है. यह हाल के दिनों में आईपीओ की खराब लिस्टिंग के सिलसिले को तोड़ सकती है.
लिस्टिंग के दिन क्या करें निवेशक?
Tips2Trades के को-फाउंडर और ट्रेनर पवित्र शेट्टी का कहना है कि Ami Organics के फंडामेंटल मजबूत हैं. हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि लिस्टिंग में थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग की जा सकती है. 15 से 20 फीसदी के लिस्टिंग गेन के साथ आधे शेयर बेचे जा सकते है. बाद में सही करेक्शन पर री-एंट्री की जा सकती है.
Ami Organics का आईपीओ 65.54 गुना सब्सक्राइब हुआ.आईपीओ का रिटेल हिस्सा 13.36 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. एंजेल ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट का कहना है कि शॉर्ट टर्म निवेशक लिस्टिंग के दिन गेन पर निकल जाना चाहिए .
(Article : Surbhi Jain)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)