scorecardresearch

Amitabh Bachchan’s NFT: अमिताभ बच्चन के NFT कलेक्शन को जबरदस्त रेस्पॉन्स, 7.18 करोड़ रुपये में बिका 

ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा सफल NFT ‘मधुशाला’ रही. यह उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताओं का संग्रह है.

ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा सफल NFT ‘मधुशाला’ रही. यह उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताओं का संग्रह है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Amitabh Bachchan’s NFT: अमिताभ बच्चन के NFT कलेक्शन को जबरदस्त रेस्पॉन्स, 7.18 करोड़ रुपये में बिका 

अमिताभ के कलेक्श में मौजूद. 'मधुशाला' की रिकार्डिंंग 5.5 करोड़ में बिकी

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपना NFT कलेक्शन 9,66,000 डॉलर यानी लगभग 7.18 करोड़ रुपये में बेचा है. BeyondLife.club की ओर से हॉस्ट की गई नीलामी में उन्हें अपने NFT की यह कीमत मिली है. ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा सफल NFT ‘मधुशाला’ रही. यह उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताओं का संग्रह है, जिसे उन्होंने अपनी आवाज में गाया है. इसके लिए अमिताभ को 5.5 करोड़ रुपये मिले. 

इस ऑक्शन में Loot Box का फीचर भी जोड़ा गया था. इसमें हर बिडर को एक आर्ट पीस मिलने की गारंटी थी. इसके लिए पहले मिनट में 60 लाख बिडर्स ने दांव लगाए. इसके लिए निर्धारित सभी 5000 NFT 54 मिनट में बिक गए. 65 फीसदी बिड भारत से लगाए गए थे और 35 फीसदी बाकी दुनिया के  लोगों की ओर से. 

पहले ही दिन टूट गए थे रिकार्ड 

Advertisment

बिडिंग के पहले ही दिन इसने रिकार्ड तोड़ दिए.अमिताभ के NFT के लिए 5 लाख 20 हजार डॉलर से भी ज्यादा बिड मिले थे. ‘मधुशाला’ के लिए 4 लाख 20  हजार डॉलर के बिड मिले. नीलामी में अमिताभ की आवाज में गाई मधुशाला की रिकार्डिंग शामिल है. इसके अलावा उनकी फिल्मों के सात पोस्टर भी हैं, जिन पर उनके दस्तखत हैं.

NFT Auction : अमिताभ बच्चन के NFT ने नीलामी के पहले ही दिन तोड़े रिकार्ड, 5 लाख 20 लाख डॉलर से ज्यादा की बोली लगी 

NFT क्या है?

NFT या Non-fungible token एक यूनिक आइडेंटिफायर ( Idendifier) है, जो किसी डिजिटल वस्तु के मालिकाना को क्रिप्टोग्राफिकली असाइन और साबित कर सकता है. डिजिटल आर्टवर्क के NFT लाखों डॉलर में बिके हैं . मोटे तौर पर NFT एक डिजिटल एसेट है जो किसी यूनिक फिजिकल या डिजिटल आइटम के मालिकाना को लिंक करता है. यह एसेट कोई पेंटिंग, रियल एस्टेट, म्यूजिक या वीडियो हो सकता है. एक तरह से कहें तो ये आज के जमाने की संग्रहणीय चीजें हैं. ये ऑनलाइन बेची या खरीदी जा सकती हैं . 

NFT बड़े ही सुरक्षित तरीके से ब्लॉकचेन पर रिकार्ड हो जाता है. यही टेक्नोलॉजी क्रिप्टोकरेंसी में भी इस्तेमाल होती है. इसका मतलब है कि अगर कोई पेंटिंग NFT है तो यह अपने आप में अकेली होगी. यह टेक्नोलॉजी इसकी नकल को मुश्किल बना देगी. असली पेंटिंग में छेड़छाड़ नहीं हो पाएगी.

पिछले दिनों ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपने पहले ट्वीट का NFT 29 लाख डॉलर में नीलाम किया था. इसी तरह जब बॉलीवुड स्टार अपनी कोई चीज NFT के तौर पर बेचेंगे तो वह एक ही होगी. इसकी नकल नहीं होगी. इसी वजह से इसकी कीमत ज्यादा भी होगी. बाद में इस NFT की खरीद-बिक्री भी हो सकेगी.

.

Amitabh Bachchan Cryptocurrency